कौन है हिज्बुल्लाह का शीर्ष कमांडर इब्राहिम अकील, जिसकी इजरायल के हमले में हुई मौत?
इजरायल ने 20 सितंबर को लेबनान की राजधानी बेरूत पर एयरस्ट्राइक की थी। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि इस हमले में 3 बच्चों और 7 महिलाओं समेत कम से कम 31 लोग मारे गए हैं और 68 घायल हुए हैं। दूसरी ओर, हिज्बुल्लाह ने पुष्टि की है कि हमले में उसका शीर्ष कमांडर इब्राहिम अकील भी मारा गया है। अकील पर अमेरिका ने करोड़ों रुपये का इनाम रखा था।
हिज्बुल्लाह की रदवान फोर्स की हो रही थी बैठक
इजरायल ने जिस इमारत को निशाना बनाया, उसमें हिज्बुल्लाह की रदवान फोर्स की बैठक हो रही थी। जेरूसलम पोस्ट के अनुसार, इजरायल को खुफिया जानकारी मिली थी कि हिज्बुल्लाह के करीब 20 लड़ाके इमारत के निचले तल पर बैठक कर रहे हैं। इसके बाद इजरायली सेना के चीफ ऑफ स्टाफ हर्जी हलेवी ने तत्काल हमले की मंजूरी दी। आदेश मिलते ही सेना ने F-35 लड़ाकू विमान से इमारत पर 4 मिसाइलें दागीं।
हमले को लेकर हिज्बुल्लाह ने क्या कहा?
हिज्बुल्लाह ने हमले में मारे गए 14 सदस्यों के नाम की सूची जारी की है। इसमें अकील के अलावा अहमद वहाबी का भी नाम है, जो केंद्रीय प्रशिक्षण इकाई का प्रमुख था और पहले रदवान फोर्स में शीर्ष कमांडर था। ये संभवत: पहली बार है, जब हिजबुल्लाह इजरायली हमलों में मारे गए अपने लड़ाकों के आगे उनकी पदवी भी लिख रहा है। हिजबुल्लाह ने बताया कि अक्टूबर से अब तक उसके 497 लड़ाके मारे गए हैं।
कौन था इब्राहीम अकील?
अकील 1980 के दशक में हिज्बुल्लाह में शामिल हुआ था और लेबनान के बाहर होने वाले हमलों की जिम्मेदारी संभालता था। अप्रैल, 1983 में बेरूत में अमेरिकी दूतावास पर बमबारी में अकील का हाथ था, जिसमें 63 लोगों की मौत हो गई थी। 1983 में ही अकील ने अमेरिकी मरीन कॉर्प्स बैरक पर हमला किया था, जिसमें 241 अमेरिकी कर्मी मारे गए थे। अमेरिका ने अकील पर करीब 60 करोड़ रुपये का इनाम रखा था।
हमले पर क्या बोला लेबनान?
लेबनान के प्रधानमंत्री नजीब मिकाती ने कहा, "यह हमला एक बार फिर साबित करता है कि इजरायली दुश्मन किसी भी मानवीय, कानूनी या नैतिक विचारों को महत्व नहीं देता है।" वहीं, इजरायली रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने कहा, "नए चरण में कार्रवाई का क्रम तब तक जारी रहेगा, जब तक उत्तर के निवासियों की उनके घरों में सुरक्षित वापसी का हमारा लक्ष्य हासिल नहीं हो जाता।" इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल के लक्ष्य स्पष्ट हैं।