Page Loader
अमेरिका: जॉर्जिया के एक स्कूल में गोलीबारी के दौरान 4 की मौत, 14 वर्षीय छात्र गिरफ्तार
अमेरिका के जॉर्जिया में स्कूल में गोलीबारी में 4 की मौत

अमेरिका: जॉर्जिया के एक स्कूल में गोलीबारी के दौरान 4 की मौत, 14 वर्षीय छात्र गिरफ्तार

लेखन गजेंद्र
Sep 05, 2024
09:44 am

क्या है खबर?

अमेरिका में एक बार फिर गोलीबारी की घटना ने लोगों को दहला दिया। यहां जॉर्जिया राज्य के एक स्कूल में 14 वर्षीय छात्र ने गोलीबारी कर 4 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। घटना बुधवार को विंडर के अपालाची हाई स्कूल में हुई, जो राज्य की राजधानी अटलांटा से एक घंटे की दूरी पर है। मृतकों में स्कूल के 2 शिक्षक और छात्र के 2 सहपाठी शामिल हैं। गोलीबारी में 9 अन्य घायल हुए हैं। आरोपी छात्र गिरफ्तार है।

गोलीबारी

व्यस्क की तरह लगाया जाएगा आरोप

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी छात्र की पहचान कोल्ट ग्रे के रूप में हुई है, जो अपालाची हाई स्कूल में ही पढ़ता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस आरोपी छात्र पर एक वयस्क की तरह हत्या का मुकदमा चलाएगी। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बताया कि जब गोलीबारी की सूचना पर टीम स्कूल पहुंची तो आरोपी जमीन पर लेट गया और आत्मसमर्पण कर दिया। घटना की राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी निंदा की है।

जांच

आरोपी पहले भी दे चुका था गोलीबारी की धमकी

खबरों के मुताबिक, आरोपी छात्र पहले भी स्कूल में ऑनलाइन गोलीबारी की धमकी दे चुका था, जिसके बाद संघीय जांच ब्यूरो (FBI) ने उससे पूछताछ की थी। उस समय FBI ने एक बयान में कहा था कि उसने मई 2023 में एक स्कूल में गोलीबारी करने की ऑनलाइन धमकियों की जांच की है और पास के जैक्सन काउंटी में एक 13 वर्षीय संदिग्ध और उसके पिता से पूछताछ की है। उस समय छात्र की पहचान उजागर नहीं की गई थी।