'गेम ऑफ थ्रोन्स' सीरीज की यादगार चीजें होगी नीलाम, जानिए कब और कहां
'गेम ऑफ थ्रोन्स' एक अमेरिकी टीवी सीरीज है। यह सीरीज जॉर्ज आर आर मार्टिन के काल्पनिक उपन्यासों की सीरीज अ सांग ऑफ आइस एंड फायर पर आधारित है। अभी तक इसके 8 सीजन आ चुके हैं और अब खबर है कि इस सीरीज में इस्तेमाल की गई 2,000 से ज्यादा वस्तुएं नीलाम की जाएंगी, जिनमें कई पोशाकें, प्रॉप्स, सेट के टुकड़े और कई अन्य यादगार चीजें शामिल हैं। आइए इस नीलामी के बारे में विस्तार से जानते हैं।
नीलामी में ये वस्तुएं शामिल
नीलामी की वस्तुओं में एमिलिया क्लार्क द्वारा पहने गए डेनेरीस टारगैरियन का कोट, चमड़े के कपड़े और ड्रैगन चोकर शामिल हैं, जबकि जॉन स्नो की तलवार भी इस नीलामी का हिस्सा है। इसमें सीरीज के किरदार जैम लैनिस्टर के द्वारा इस्तेमाल किए गए कवच और तलवार से लेकर व्हाइट वॉकर के आर्टिफिशियल दांत भी शामिल हैं, जिनकी शुरूआती बोलियां 500 डॉलर से 20,000 डॉलर (लगभग 40,000 रुपये से 16 लाख रुपये) के बीच हैं।
कब होगी नीलामी?
इन वस्तुओं की नीलामी अमेरिका के शहर डलास में स्थित हेरिटेज नीलामी घर द्वारा आयोजित की जाएगी। नीलामी में शामिल 2,000 से ज्यादा वस्तुओं को 900 लॉट में बांटा जाएगा। इन्हें खरीदने के लिए वेबसाइट www.ha.com पर जाकर बोली लगा सकते हैं। इन यादगार वस्तुओं की नीलामी 17 सितंबर से 4 अक्टूबर तक हेरिटेज नीलामीघर के न्यूयॉर्क और लंदन वाले आउटलेट्स पर की जाएगी, जबकि बची हुई वस्तुएं 10 से 12 अक्टूबर को बेची जाएंगी।
वस्तुओं को अच्छी तरह से संरक्षित किया हुआ है- रोवे
HBO के वैश्विक प्रोत्साहन और उत्पादन योजना के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जे रोवे ने कहा, "यह नीलामी गेम ऑफ थ्रोन्स के प्रशंसकों के लिए सीरीज से जुड़ी यादगार वस्तुओं को अपना बनाने के लिए एक अच्छा मौका है।" रोवे ने यह भी कहा, "नीलामी में रखी सीरीज की वस्तुओं को फिल्मांकन के बाद से ही अच्छी तरह से संरक्षित किया हुआ है, जिस कारण वे वैसी ही हैं, जैसे प्रशंसकों ने उन्हें सीरीज में देखा था।"
वेब सीरीज 'फ्रेंड्स' से जुड़ी यादगार वस्तुएं भी की जा रही हैं नीलाम
अमेरिकी वेब सीरीज 'फ्रेंड्स' से जुड़ी कई वस्तुओं की भी नीलामी होने जा रही है। फ्रेंड्स के 1994 प्रीमियर की आगामी 30वीं वर्षगांठ का जश्न मनाने के लिए 23 सितंबर तक इस नीलामी का आयोजन किया जा रहा है। इस नीलामी का आयोजन जूलियन्स नीलामीघर द्वारा ऑनलाइन और ऑफलाइन कराया जा रहा है, जिसमें नारंगी रंग का सोफा और फ्रेंड्स के किरदारों के ऑटोग्राफ मिलाकर कुल 110 वस्तुएं शामिल हैं।