ब्रुनेई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का क्राउन प्रिंस ने स्वागत किया, सुल्तान से हुई मुलाकात
क्या है खबर?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी लंबी यात्रा के बाद 2 दिवसीय पर ब्रुनेई पहुंच गए। यहां क्राउन प्रिंस क्राउन प्रिंस हाजी अल-मुहतादी बिल्लाह ने उनका हवाई अड्डे पर स्वागत किया।
इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद मोदी ब्रुनेई की उमर अली सैफुद्दीन मस्जिद भी पहुंचे।
ब्रुनेई की राजधानी बंदर सेरी बेगवान के होटल में उन्होंने प्रवासी भारतीयों से भी मुलाकात की, जो उनके स्वागत के लिए पहले से ही वहां मौजूद थे।
यात्रा
दुनिया के सबसे बड़े महल में सुल्तान से मुलाकात
प्रधानमंत्री ने बुधवार को ब्रुनेई के सुल्तान हाजी हसन अल-बोल्कैया से दुनिया के सबसे बड़े महल 'इस्ताना नुरुल इमान' में मुलाकात की। इस दौरान भारत-ब्रुनेई के बीच द्विपक्षीय वार्ता भी हुई।
बता दें कि मोदी ब्रुनेई के सुल्तान के आमंत्रण पर यहां पहुंचे हैं। इसके साथ ही मोदी ब्रुनेई पहुंचने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री बन गए हैं। ब्रुनेई और भारत के राजनयिक रिश्तों को इस साल 40 साल हो गए हैं।
यहां से मोदी आज ही सिंगापुर रवाना होंगे।
ट्विटर पोस्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ब्रुनेई में हुआ भव्य स्वागत
A very special welcome in Brunei Darussalam! Grateful for the affection. pic.twitter.com/ndDT41mMga
— Narendra Modi (@narendramodi) September 3, 2024