दुनिया के सबसे बड़े महल में रहते हैं ब्रुनेई के सुल्तान, संपत्ति जानकर उड़ जाएंगे होश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को पूर्वी एशियाई देश ब्रुनेई पहुंचेंगे, जहां वह इस राष्ट्र के सुल्तान हसनल बोल्किया से मुलाकात करने वाले हैं। इतिहास में यह पहली बार होगा कि कोई भारतीय प्रधानमंत्री इस देश का दौरा करने गया हो। सुल्तान ने खुद प्रधानमंत्री मोदी को उनके देश आने का निमंत्रण भेजा था। इस यात्रा का उद्देश्य ब्रुनेई के साथ भारत के संबंधों को मजबूत बनाना और दोनों देशों के बीच 40 सालों के राजनयिक संबंधों का जश्न मनाना है।
कौन हैं ब्रुनेई के सुलतान हसनल बोल्किया?
सुल्तान बोल्किया भले ही बेहद छोटे देश के राजा हों, लेकिन उनका नाम दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में शुमार होता है। वह महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के बाद किसी देश पर सबसे लंबे समय तक राज करने वाले दुसरे सम्राट हैं। वह करीब 59 सालों से ब्रुनेई की गद्दी संभाल रहे हैं। वह अपनी आलीशान संपत्ति और लाइफस्टाइल के कारण चर्चा में हैं, जिसके बारे में जानकार आपके भी होश उड़ जाएंगे।
सोने की दीवारों वाले महल में रहते हैं सुल्तान बोल्किया
सुल्तान बोल्किया की दौलत का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि वह सोने की दीवारों वाले महल में रहते हैं। उनका आलीशान महल कई एकड़ में फैला हुआ है, जिसके निर्माण में 2,250 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे। इस महल का नाम इस्ताना नुरुल इमान पैलेस है, जिसे दुनिया का सबसे बड़ा महल माना जाता है। इसमें 1788 कमरे, 257 बाथरूम और 5 स्विमिंग पूल मौजूद हैं।
सुल्तान के पास हैं 7,000 आलीशान गाड़ियां
सुल्तान बोल्किया गाड़ियों के शौकीन हैं और उनके गाड़ियों के संग्रह में 7000 कारें मौजूद हैं। उनके पास लगभग 600 रोल्स-रॉयस कारें हैं, जिनके जरिए उन्होंने अपना नाम गिनीज बुक में शुमार करा रखा है। उनके संग्रह में लगभग 450 फेरारी और 380 बेंटले कार भी शामिल हैं। उनकी कारों के अद्भुत संग्रह की कीमत करीब 34,100 करोड़ रुपये है। साथ ही सुल्तान के पास 3,000 करोड़ रुपये का एक प्राइवेट जेट भी है।
सुल्तान बोल्किया के पास है अपना निजी चिड़ियाघर
सुल्तान बोल्किया के पास एक निजी चिड़ियाघर भी है, जिसमें उनके मेहमान घूमने जा सकते हैं। इस चिड़ियाघर में 30 बंगाल टाइगर्स और कई तरह की चिड़ियां और जानवर मौजूद हैं। सुल्तान की नेट वर्थ 25 खरब रुपये है, जो बड़े पैमाने पर ब्रुनेई के तेल और गैस भंडार से प्राप्त हुई है। 1980 में ब्रुनेई के इस सुल्तान को दुनिया के सबसे रईस व्यक्ति के रूप में जाना जाता था। हालांकि, उनकी संपत्ति उनके राजसी-ठाठ को बखूबी दर्शाती है।