व्हाइट हाउस ने जिम अकोस्टा का प्रेस पास लौटाया, आगामी कॉन्फ्रेंस के लिए बनाए नए नियम
क्या है खबर?
अमेरिकी राष्ट्रपति भवन 'व्हाइट हाउस' ने सीएनएन के पत्रकार जिम अकोस्टा का प्रेस पास वापस लौटा दिया है।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूरक सवाल पूछने पर अकोस्टा का पास दो सप्ताह पहले निलंबित किया गया था।
ट्रंप प्रशासन का यह निर्णय कोर्ट के उस फैसले के बाद आया है, जिसमें अकोस्टा को व्हाइट हाउस की रिपोर्टिंग जारी रखने की मंजूरी मिली थी।
इसके साथ ही व्हाइट हाउस ने प्रेस कॉन्फ्रेंसों के लिए नए निर्देश जारी किए हैं।
ट्विटर पोस्ट
सीएनएऩ ने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से पोस्ट कर की पुष्टि
Today the @WhiteHouse fully restored @Acosta's press pass. As a result, our lawsuit is no longer necessary. We look forward to continuing to cover the White House.
— CNN Communications (@CNNPR) November 19, 2018
विवाद
प्रेस बनाम सरकार विवाद बन गया था यह मामला
सात नवंबर को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूरक सवाल पूछने के दौरान व्हाइट हाउस की एक इंटर्न ने जिम अकोस्टा से माइक लेने की कोशिश की थी।
उस दौरान अकोस्टा और ट्रंप के बीच कहासुनी हो गई थी। राष्ट्रपति ट्रंप ने अकोस्टा को बदतमीज और अशिष्ट बताते हुए पास को निलंबित कर दिया था।
सीएनएन ने इस फैसले को कोर्ट में चुनौती दी। जहां सुनवाई के दौरान जज ने व्हाइट हाउस के आदेश को पलट दिया।
नए नियम
आगामी प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए व्हाइट हाउस के नए नियम
व्हाइट हाउस ने जिम अकोस्टा के प्रेस कार्ड को वापस तो कर दिया है, लेकिन भविष्य में आयोजित होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए नए नियम बना दिए हैं।
नए नियमों के अऩुसार अब एक पत्रकार एक ही सवाल पूछ सकेगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे व्यक्ति की अनुमति मिलने के बाद ही पत्रकार पूरक सवाल पूछ सकेगा।
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने कहा, "एक पत्रकार एक ही सवाल करेगा और उसके बाद अन्य को भी मौका देगा।"
ट्विटर पोस्ट
अकोस्टा ने ट्वीट कर काम पर लौटने की बात कही
Thanks to everybody for their support. As I said last Friday... let's get back to work.
— Jim Acosta (@Acosta) November 19, 2018
सख्त रवैया
नियमों का उल्लंघन करने पर होगी कड़ी कारवाई
नए नियमों के बारे में बताते हुए सैंडर्स ने यह साफ किया कि इसका उल्लंघन करने वाले पत्रकारों पर कड़ी कारवाई होगी।
अकोस्टा को प्रेस पास देने की घोषणा करते हुए सैंडर्स ने कहा कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए बने नए नियमों का उल्लंघन करने वाले पत्रकारों का पास निलंबित किया जाएगा।
नए नियम में इस बात का भी जिक्र है कि सवाल पूछने के बाद पत्रकार माइक व्हाइट हाउस स्टाफ को देंगे ताकि उसे अगले व्यक्ति को दिया जाए।
प्रतिक्रिया
व्हाइट हाउस संवाददाता संघ ने जताई खुशी
व्हाइट हाउस संवाददाता संघ ने ट्रंप प्रशासन के इस फैसले का स्वागत किया है।
संघ की ओर से जारी बयान में कहा गया कि दवाब मुक्त पत्रकारिता लोकतंत्र में अहम भूमिका निभाती है।
संवाददाता संघ के अध्यक्ष ओलिवियर नॉक्स ने कहा, "जिम अकोस्टा का प्रेस पास लौटा कर व्हाइट हाउस ने सही काम किया है।"
साथ ही नॉक्स ने कहा कि आगामी प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए बनाए गए नए नियमों में संवाददाता संघ की कोई भूमिका नहीं है।