यूक्रेन का दावा- रूस ने लोगों से भरे स्कूल को निशाना बनाया; आज और क्या-क्या हुआ?
यूक्रेन में जारी युद्ध का आज 25वां दिन है और रूस के अंधाधुंध हमले जारी हैं। रविवार को यूक्रेनी अधिकारियों ने दावा किया कि रूस ने मारियुपोल में एक स्कूल को निशाना बनाया है, जहां करीब 400 लोगों ने शरण ली हुई थी। हमले में इमारत बिल्कुल नष्ट हो चुकी है और वहां रह रहे लोगों के मलबे में दबने की आशंका है। अभी तक यह जानकारी नहीं मिली है कि यहां कितनी मौतें हुई हैं।
रूसी सेना से घिरा हुआ है मारियुपोल
तटीय शहर मारियुपोल को रूस ने चारों तरफ से घेर लिया है और यहां उसके एक के बाद एक हमले जारी है। रूस ने शहर की तरफ जाने वाली बिजली, खाने के सामान और पानी की आपूर्ति रोक दी है। इससे पहले रूस ने एक थियेटर को निशाना बनाया था, जहां आम लोग रुके हुए थे। बुधवार को हुए इस हमले के बाद से 130 लोगों को बचा लिया गया है, लेकिन कई अभी भी मलबे में दबे हुए हैं।
करीब चार लाख लोग मारियुपोल में फंसे
यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की ने मारियुपोल पर हमलों को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इतिहास में रूसी सेना द्वारा इस शहर की घेराबंदी को युद्ध अपराध के तौर पर दर्ज किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दो हफ्तों से अधिक समय से करीब चार लाख लोग इस शहर में फंसे हुए हैं और उन्हें खाने और पानी जैसे मूलभूत सुविधाओं के लिए अपनी जान जोखिम पर डालकर संघर्ष करना पड़ रहा है।
मिकोलईव में 40 यूक्रेनी सैनिकों की मौत
यूक्रेनी अधिकारियों ने बताया कि मिकोलईव के नौसेना अड्डे पर हुए रूसी हमले में 40 सैनिकों की मौत हो गई है। कहा जा रहा है कि रूस ने बैलिस्टिक मिसाइल से यूक्रेन नौसेना की इन्फ्रेंट्री ब्रिगेड को निशाना बनाया था।
यूक्रेन को बेलारूस की तरफ से भी हमले का खतरा
यूक्रेन को खतरा है कि देश के पश्चिमी हिस्से में स्थित वोलिन क्षेत्र पर बेलारूस से हमला किया जा सकता है। दरअसल, रूस की सेना यूक्रेन के उत्तरी, दक्षिणी और पूर्वी इलाकों में हमले करती हुई आगे बढ़ रही है। ऐसे में यूक्रेनी सेना ने आशंका जताई है कि पश्चिमी हिस्से को बेलारूस से निशाना बनाया जा सकता है। बता दें कि बेलारूस पर रूस का साथ देने के आरोप लग रहे हैं, लेकिन वह इससे इनकार करता आया है।
जेलेंस्की ने रूस समर्थित पार्टियों को निलंबित किया
यूक्रेन के राष्ट्रपति ने रूस की तरफ झुकाव रखने वाली 11 राजनीतिक पार्टियों की गतिविधियों पर रोक लगाने का ऐलान किया है। इनमें ऑपोजिशन प्लेटफॉर्म फॉर लाइफ भी शामिल है, जिसके 450 सीटों वाले संसद में 44 सदस्य हैं। इस पार्टी के प्रमुख विक्टर मेदवेदचुक हैं, जिनके रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ दोस्ताना संबंध हैं। इन पार्टियों की गतिविधियों को निलंबित करने के लिए मॉर्शल लॉ का सहारा लिया गया है।
रूस ने दूसरी हाइपरसोनिक मिसाइल इस्तेमाल की
रूस ने रविवार को एक और हाइपरसोनिक मिसाइल के इस्तेमाल की बात कही है। रूसी सेना ने कहा कि यूक्रेन के दक्षिण में स्थित एक ईंधन स्टोर को निशाना बनाने के लिए यह मिसाइल इस्तेमाल की गई थी। इससे पहले शनिवार को भी रूस ने इस मिसाइल का इस्तेमाल किया था। ये मिसाइलें 2,000 किलोमीटर दूर लक्ष्य को भेद सकती हैं और इनकी रफ्तार ध्वनि की गति से 10 गुना अधिक होती है।
समझौते की तरफ बढ़ रहे हैं रूस और यूक्रेन- तुर्की
युद्ध के साथ-साथ यूक्रेन और रूस के बीच बातचीत भी जारी है। इसे लेकर तुर्की के विदेश मंत्री ने कहा कि दोनों देश 'जरूरी' मुद्दों पर समझौते की तरफ बढ़ रहे हैं और कुछ मामलों पर दोनों के बीच सहमति बन गई है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर दोनों देश अब तक हुई बातचीत से अपने पैर पीछे नहीं हटाते हैं तो सीजफायर हो सकता है। बीच में शांति समझौते का मसौदा तैयार होने की भी खबर आई थी।