मोदी के निमंत्रण पर अगले महीने भारत आएंगे इजरायल के प्रधानमंत्री बेनेट
क्या है खबर?
इजरायल के प्रधानमंत्री नेफ्टाली बेनेट अगले महीने भारत दौरे पर आ रहे हैं। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर वो यह यात्रा करेंगे।
भारत और इजरायल के बीच संबंधों पर जोर देते हुए बेनेट ने कहा कि दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 30वीं वर्षगांठ के मौके पर वो अप्रैल के पहले सप्ताह में भारत दौरे पर आएंगे।
उनके दौरे का उद्देश्य दोनों देशों के बीच साइबर, तकनीकी और सुरक्षा आदि क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाना है।
जानकारी
2 अप्रैल को भारत पहंचेंगे बेनेट
इजरायली प्रधानमंत्री के विदेश मीडिया सलाहकार ने बयान जारी कर कहा, "प्रधानमंत्री बेनेट नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर 2 अप्रैल, 2011 को अपनी भारत की पहली आधिकारिक यात्रा करेंगे। यह यात्रा दोनों देशों और नेताओं के बीच महत्वपूर्ण संबंधों की पुष्टि करेगी।"
बता दें कि दोनों नेताओं के बीच आखिरी मुलाकात पिछले साल ग्लासगो में हुए COP26 सम्मेलन से इतर हुई थी। इस दौरान मोदी ने उन्हें भारत आने के लिए आमंत्रित किया था।
कार्यक्रम
चार दिनों का हो सकता है दौरा
समाचार एजेंसी PTI ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि बेनेट का यह दौरा चार दिवसीय हो सकता है और वो 2 अप्रैल को भारत पहुंचेंगे। अपनी यात्रा के दौरान वो नरेंद्र मोदी, वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों और यहूदी समुदाय के लोगों से मुलाकात करेंगे। 5 अप्रैल को उनकी वापसी संभव है। हालांकि, अभी तक यात्रा का आधिकारिक कार्यक्रम तय नहीं हुआ है।
इस यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के रणनीतिक सहयोग और द्विपक्षीय संबंधों का विस्तार करना है।
प्रतिक्रिया
भारत आने को लेकर उत्सुक हैं बेनेट
इजरायली प्रधानमंत्री ने भारत दौरे को लेकर उत्सुकता दिखाई है।
उन्होंने कहा, "मैं अपने प्रिय मित्र नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर भारत यात्रा को लेकर खुश हूं। हम साथ मिलकर दोनों देशों के संबंधों को आगे बढ़ाते रहेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने भारत और इजरायल के संबंधों को दोबारा शुरू किया है और यह ऐतिहासिक महत्व वाला है। हमारी दोनों अनूठी संस्कृतियों के बीच गहरे संबंध हैं और वे प्रशंसा और सार्थक सहयोग पर टिके हुए हैं।"
जानकारी
पिछले साल प्रधानमंत्री बने थे बेनेट
नेफ्टाली बेनेट एक दक्षिणपंथी विचारधारा के नेता हैं और उन्हें पूर्व प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से ज्यादा कट्टर विचारधारा का माना जाता है।
वह नेतन्याहू के साथ भी काम कर चुके हैं और उनकी सरकार में रक्षा मंत्री भी रहे थे। नेतन्याहू की पार्टी से अलग होकर बेनेट यहूदी होम पार्टी में शामिल हुए और 2013 में सांसद बने।
पिछले साल जून में नेतन्याहू की सरकार गिरने के बाद बेनेट ने इजरायल के प्रधानमंत्री का पदभार संभाला था।