#NewsBytesExplainer: टाइटैनिक देखने गई पनडुब्बी के लापता होने के क्या-क्या कारण माने जा रहे हैं?
टाइटैनिक का मलबा देखने गई टाइटन नामक पनडुब्बी की खोज जारी है, लेकिन अब तक इसका कुछ सुराग नहीं लगा है। बचाव टीमें लगातार अटलांटिक महासागर में पनडुब्बी को खोजने के लिए राहत और बचाव अभियान चला रही हैं, लेकिन उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। पनडुब्बी में 5 लोग सवार हैं, जिन्हें बचाने के लिए काफी कम मात्रा में ऑक्सीजन बचा है। आइए जानते हैं कि पनडुब्बी की खोज में इतनी कठिनाई क्यों हो रही है।
पनडुब्बी के डूबने की क्या वजह रही होंगी?
समुद्र के भारी दबाव के कारण पनडुब्बी में एक भयावह विस्फोट होने या इसके समुद्र में नीचे चले जाने की आशंका है। इसके अलावा पनडुब्बी में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की घटना से भी इनकार नहीं किया जा सकता है। यह भी एक अहम सवाल है कि क्या पनडुब्बी में बिजली की समस्या होने की स्थिति में इसे वापस समुद्र की सतह पर ले जाने के लिए कोई अंतर्निहित सुरक्षा प्रणाली मौजूद थी या नहीं।
पनडुब्बी के लापता होने के और क्या कारण हो सकते हैं?
पनडुब्बी के लापता होने के पीछे अन्य कुछ कारण भी हो सकते हैं। आशंका है कि पनडुब्बी 12,500 फीट की गहराई में स्थित टाइटैनिक के मलबे के बेहद करीब जाकर उसके बीच कहीं अटक गई और यह खुद से ऊपर आने की स्थिति में नहीं है। दूसरा कारण यह है कि पनडुब्बी के संचार तंत्र ने काम करना बंद कर दिया है। तीसरा संभावित कारण है कि पनडुब्बी का संतुलन बनाने के लिए लगे बैलास्ट सिस्टम में कोई गड़बड़ी है।
टाइटन से संपर्क में समस्या क्यों आ रही है?
टाइटन में अपने सहायक जहाज पोलर प्रिंस से संपर्क करने के लिए एक आधुनिक और विशेष संदेश प्रणाली मौजूद है। इसके खराब होने के चलते इसका संपर्क टूटने की आशंका है। टाइटन के पास एक आपातकालीन पावर बैकअप था, जो इसके गायब होने की संभावना को कम कर देता है और ऑपरेटर को इसकी जानकारी मिलती रहती है। हालांकि, इस बार ऐसा नहीं हुआ। समुद्र की गहराई में ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (GPS) काम नहीं करता है।
पनडुब्बी की खोज के लिए क्या-क्या किया जा रहा है?
अमेरिका और कनाडा के विमान और जहाज पनडुब्बी की खोज के लिए तैनात किए गए हैं। अमेरिका के C-130J विमान और कनाडा के P3 पोसेडियन और ऑरोरा विमान हवाई मदद के लिए लगातार उड़ान भर रहे हैं। इसके अलावा कई जहाजों में लगे सोनार की मदद से भी गहराइयों में तलाश की जा रही है। हालांकि, पनडुब्बी के लापता होने का यह क्षेत्र काफी बड़ा है, जिसके चलते काफी कठिनाइयां आ रही हैं।
पनडुब्बी में कौन-कौन सवार है?
पनडुब्बी में 5 लोग सवार हैं, जिनमें इसे बनाने वाली कंपनी ओशनगेट के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) स्टॉकटन रश भी शामिल हैं। इसके अलावा पनडुब्बी में पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश कारोबारी शहजादा दाऊद और उनका 19 वर्षीय बेटा सुलेमान भी सवार है। फ्रांसिसी नौसेना के पूर्व गोताखोर पॉल-हेनरी नार्गोलेट और ब्रिटेन के अरबपति कारोबारी हामिश हार्डिंग शामिल भी पनडुब्बी में सवार हैं। नार्गोलेट 1987 में टाइटैनिक के खोजी अभियान का हिस्सा रह चुके हैं
कब और कैसे लापता हुई पनडुब्बी?
पनडुब्बी ने रविवार को कनाडा के न्यूफाउंडलैंड के तट के पास समुद्र में गोता लगाया था। अमेरिकी तटरक्षक के मुताबिक, गोता लगाने के करीब 1 घंटे 45 मिनट बाद पनडुब्बी का इसके सहायक जहाज पोलर प्रिंस से संपर्क टूट गया। इसके बाद से ही यह लापता है और इसकी तलाश की जा रही है। यह पनडुब्बी इससे पहले प्रशिक्षण के तौर पर बहामास के गहरे समुद्र समेत अन्य जगहों पर 50 से अधिक गोते लगा चुकी है।