Page Loader
सामने आई 'अवतार 2' की रिलीज़ डेट, 'टाइटेनिक' की हीरोइन की भी फिल्म में एंट्री

सामने आई 'अवतार 2' की रिलीज़ डेट, 'टाइटेनिक' की हीरोइन की भी फिल्म में एंट्री

May 08, 2019
06:55 pm

क्या है खबर?

जेम्स कैमरून की फिल्म अवतार के दूसरे भाग की रिलीज़ डेट सामने आ गई है। फिल्म के लिए दर्शकों को अभी लंबा इंतजार करना पड़ेगा। पहले इसे 18 दिसंबर, 2020 में ही रिलीज़ किया जाना था, लेकिन अब यह फिल्म साल 2021 को रिलीज़ होगी। फिल्म के सीक्वल बनाने की घोषणा बहुत पहले ही कर दी गई थी, लेकिन निर्माताओं द्वारा इसे परफेक्ट बनाने के लिए इसमें देरी हो रही है।

तारीख

17 दिसंबर, 2021 को रिलीज़ होगा दूसरा भाग

हाल ही में डिज्नी ने 'अवतार 2' की रिलीज़ डेट की घोषणा की। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म 17 दिसंबर, 2021 को रिलीज़ होगी। बता दें 'अवतार' के अगले चार भाग की रिलीज़ डेट पहले ही तय कर दी गई थी, लेकिन अब उसमें बदलाव हुआ है। 'अवतार 3' पहले 17 दिसंबर, 2021 को, इसका चौथा भाग 20 दिसंबर, 2024 को और पांचवा भाग 19 दिसंबर, 2025 को रिलीज़ होने की जानकारी दी गई थी, लेकिन अब उसमें भी बदलाव होंगे।

ट्विटर पोस्ट

जेम्स कैमरून का ट्वीट

हीरोइन

'अवतार 2' में केट की एंट्री

रिपोर्ट्स के मुताबिक, दूसरे और तीसरे भाग की शूटिंग शुरू हो चुकी है। 'अवतार 2' की स्टारकास्टा में 'टाइटेनिक' की लीड अभिनेत्री केट विंसलेट को शामिल किया जा चुका है। मालूम हो साल 1997 में आई 'टाइटेनिक' के निर्देशक भी जेम्स ही थे। अब केट लगभग दो दशक बाद एक बार फिर जेम्स के साथ काम कर रही है। जेम्स कह चुके हैं कि वह केट के साथ काम करने के लिए लंबे समय से उत्सुक थे।

पहला भाग

साल 2009 में आई थी 'अवतार'

बता दें कि डिज्‍नी स्‍टूडियो ने साल 2009 में 'अवतार' फिल्‍म को रिलीज़ किया था। यह फिल्‍म काल्‍पनिक विज्ञान पर आधारित है। फिल्‍म 'अवतार' का लेखन और डायरेक्‍शन भी जेम्‍स कैमरून ने ही किया था। यह विश्‍व की सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्‍म बनी थी। 'अवतार' ने 2.78 अरब डॉलर (लगभग 19 हजार करोड़ रुपये) की कमाई की थी। विज्ञान की ये काल्पनिक कथा दूसरे भाग में कैसा रूप लेगी ये देखने वाली बात होगी।

इंतजार

सोशल मीडिया पर लोगों में निराशा

यह फिल्म अब तक की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म है। माना जा रहा है कि 'अवतार 2', 'एवेंजर्स: एंडगेम' के कई सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी। वहीं, दर्शकों में केट को अवतार के किरदार में देेखने के लिए काफी उत्सुकता है। हालांकि, फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ाने के बाद से सोशल मीडिया पर फैन्स में निराशा है, लेकिन फिल्म को परफेक्ट बनाने में निर्माता कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं।