टाइटैनिक का मलबा दिखाने गई पनडुब्बी को लेकर जगी उम्मीदें, सुनाई दी कुछ पीटने की आवाज
टाइटैनिक का मलबा दिखाने गई 'टाइटन' पनडुब्बी की तलाश जारी है। इसकी तलाश में 3 देशों की टीमें जुटी हुई हैं। अमेरिकी तटरक्षक बल ने बताया कि कनाडा के एक विमान को टाइटैनिक के मलबे के पास पनडुब्बी की तलाश के दौरान बार-बार कुछ पीटने की आवाज सुनाई दी। इससे एक बार फिर यात्रियों के जिंदा होने की उम्मीदें जाग गई हैं। डाटा में भी पनडुब्बी में 'जीवन के संकेत' मिले हैं।
पानी के अंदर से सुनाई दीं आवाजें
अमेरिका के होमलैंड सिक्योरिटी डिपार्टमेंट ने कहा कि पनडुब्बी गायब होने वाले इलाके में तेज आवाजें सुनी गई हैं। तटरक्षक बल ने कहा है कि शोर का पता लगने पर एक अतिरिक्त सोनार को 4 घंटे बाद इलाके में तैनात किया गया। उसने बताया, "खोज में शामिल एक कनाडाई P-8 विमान को हर 30 मिनट पर क्षेत्र में कुछ पीटने की आवाज सुनाई दी। 4 घंटे बाद अतिरिक्त सोनार तैनात किया गया, तब भी पीटने की आवाज आ रही थी।"
पनडुब्बी में 30 घंटे की ऑक्सीजन बची
रविवार को कनाडा के न्यूफाउंडलैंड से टाइटैनिक का मलबा दिखाने गई ये पनडुब्बी लापता हो गई थी। तटरक्षक बल के मुताबिक, अनुमान है कि पनडुब्बी में लगभग 30 घंटे की ऑक्सीजन बची है। इस वजह से खोजी दलों के पास समुद्र की गहराई की जटिलता के साथ-साथ समय का भी दबाव है। ये पनडुब्बी एक बार में 96 घंटे तक पानी में रह सकती है।
पनडुब्बी की तलाश में चल रहा बड़ा अभियान
पनडुब्बी को तलाश करने के लिए 20,000 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इसमें कनाडा की नौसेना, वायु सेना, तटरक्षक बल, न्यूयॉर्क एयर नेशनल गार्ड और फ्रांस की सेना भी मदद कर रही है। फ्रांस ने एक विशेष रोबोट से लैस अटलांटे जहाज को भी खोजी अभियान में लगाया है। पनडुब्बी का सहायक जहाज पोलर प्रिंस भी सर्च ऑपरेशन में जुटा है।
पनडुब्बी में कौन-कौन सवार है?
पनडुब्बी में 5 लोग सवार हैं, जिनमें इसे बनाने वाली कंपनी ओशनगेट के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) स्टॉकटन रश भी शामिल हैं। इसके अलावा पनडुब्बी में पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश कारोबारी शहजादा दाऊद और उनका 19 वर्षीय बेटा सुलेमान भी सवार है। फ्रांसिसी नौसेना के पूर्व गोताखोर पॉल-हेनरी नार्गोलेट और ब्रिटेन के अरबपति कारोबारी हामिश हार्डिंग शामिल भी पनडुब्बी में सवार हैं। नार्गोलेट 1987 में टाइटैनिक के खोजी अभियान का हिस्सा रह चुके हैं।
सर्च ऑपरेशन की निगरानी कर रहे जो बाइडन
व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन किर्बी ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन सर्च ऑपरेशन से जुड़ी सभी घटनाओं पर करीब से नजर रख रहे हैं। सूत्रों के हवाले से खबर है कि ब्रिटेन के किंग चार्ल्स तृतीय को भी सर्च ऑपरेशन से जुड़ी जानकारी देने को कहा गया है। बताया जा रहा है कि पनडुब्बी में सवार ब्रिटिश कारोबारी शहजादा दाऊद लंबे समय से चार्ल्स की चैरिटी प्रिंस ट्रस्ट इंटरनेशनल के समर्थक रहे हैं।
बेहद कठिन है सर्च ऑपरेशन
सर्च ऑपरेशन के दौरान टीम को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है। टाइटैनिक के खोजी दल के विशेषज्ञ टिम माल्टिन ने NBC न्यूज से बात करते हुए कहा, "नीचे काफी अंधेरा है और कड़ाके की ठंड है। समुद्र का तल पूरा कीचड़ का है। आप अपने चेहरे के सामने खुद का हाथ नहीं देख सकते। यह लगभग उसी तरह है, जैसे कोई अतंरिक्ष यात्री अंतरिक्ष की यात्रा में महसूस करता है।"