Page Loader
'अवतार 3' को लेकर जेम्स कैमरून ने किया बड़ा खुलासा, आग पर आधारित होगी फिल्म
'अवतार 3' पर आया अपडेट (तस्वीर: ट्विटर/@officialavatar)

'अवतार 3' को लेकर जेम्स कैमरून ने किया बड़ा खुलासा, आग पर आधारित होगी फिल्म

Dec 11, 2022
01:45 pm

क्या है खबर?

जेम्स कैमरून की सुपरहिट फिल्म 'अवतार' का सीक्वल 'अवतार: द वे ऑफ वाटर' 16 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाला है। 'अवतार: द वे ऑफ वाटर' के रिलीज से पहले निर्देशक ने लंदन में फिल्म का प्रीमियर रखा। इस दौरान जेम्स ने 'अवतार' के तीसरे पार्ट को लेकर बड़ा खुलासा किया। जेम्स ने बताया कि 'अवतार 3' की कहानी आग पर आधारित होगी। आइए जानते हैं निर्देशक ने और क्या कुछ कहा।

बयान

अवतार 3 के बारे में ये बोले जेम्स

अमर उजाला के अनुसार जेम्स कहते हैं, "अवतार 3 में हम 'आग' के बारे में बहुत कुछ कहने सुनने वाले हैं। हमारी कहानी इसी क्रम में आगे बढ़ रही है। हमने वायु पर आधारित फिल्म (अवतार) बना ली। जल केंद्रित फिल्म (अवतार: द वे ऑफ वाटर) आप जल्द देखने वाले हैं और 'अवतार 3' आग पर आधारित है। फिलहाल मैं आपको इतना ही बता सकता हूं।" बता दें कि यह फिल्म 2024 में रिलीज हो सकती है।

फ्रेंचाइजी

'अवतार' फ्रेंचाइजी की आखिरी किस्त होगी 'अवतार 3'?

स्लैश फिल्म से बातचीत के दौरान जेम्स ने कहा था, "अवतार का चौथा पार्ट आएगा या नहीं, यह 'अवतार 2' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर निर्भर करेगा।" दरअसल, 2009 में रिलीज हुई 'अवतार' ने यूं तो सभी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया था, लेकिन इन 13 साल में दुनिया काफी बदल गई है। ऐसे में यदि दर्शकों को 'अवतार 2' पसंद नहीं आती है, तो मेकर्स फिल्म की कहानी को तीसरे पार्ट में ही खत्म कर देंगे।

एडवांस बुकिंग

एडवांस बुकिंग के जरिए फिल्म ने कमाए इतने करोड़

हॉलीवुड फिल्म 'अवतार: द वे ऑफ वाटर' की एडवांस बुकिंग 22 नवंबर से देशभर में शुरू हो गई है। सैकनिल्क के डाटा के मुताबिक 'अवतार: द वे ऑफ वाटर' की भारत में तकरीबन दो लाख टिकट्स बिक गई हैं। फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर रिलीज से पहले ही 10 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। बता दें कि निर्देशक जेम्स की फिल्म 16 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

'अवतार' ने 20,278 करोड़ की कमाई कर 'टाइटैनिक' (14,147 करोड़) का 12 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा था। 10 साल तक 'अवतार' का रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ पाया। फिर 'एवेंजर्स एंड गेम' (20,332 करोड़) के मेकर्स ने फिल्म को दो बार रिलीज कर 'अवतार' का रिकॉर्ड तोड़ दिया। साल 2020 में मेकर्स ने 'अवतार' को चीन में रिलीज किया और 89.40 करोड़ का कारोबार किया। दुनियाभर में कुल 20,368 करोड़ रुपये कलेक्शन कर 'अवतार' ने 'एवेंजर्स एंड गेम' को पछाड़ दिया।