कनाडा: वैलेंटाइन डे पर अजीबोगरीब अभियान, कॉकरोच को दे सकेंगे एक्स का नाम
हम सभी के जीवन में एक ऐसा इंसान जरूर होता है, जिससे हम नफरत करते हैं और उसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं कर सकते। ये इंसान आपका कोई एक्स (पूर्व प्रेमी या प्रेमिका), बॉस या पूर्व मित्र भी हो सकता है। इसी नफरत की भावना को निकालने के लिए कनाडा के टोरंटो जू वाइल्डलाइफ कंजरवेंसी ने वैलेंटाइन डे के मौके पर नेम-ए-रोच (name-a-roach) नामक अभियान का ऐलान किया है। आइए इस अभियान के बारे में विस्तार से जानते हैं।
क्या है पूरा मामला?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस अभियान के तहत लोग अपने एक्स या कोई इंसान जिसे वे नापसंद करते हैं, उसके नाम पर एक कॉकरोच का नाम रख सकते हैं। इसके लिए उन्हें 25 डॉलर (लगभग 2,000 रुपये) देने होंगे। इसके बारे में ट्वीट करते हुए टोरंटो जू (चिड़ियाघर) ने लिखा, 'रोजेज आर रेड, वायलेट आर ब्लू, इज देयर समवन इन योर लाइफ हू इज बगिंग यू? इस वेलेंटाइन डे पर उनके सम्मान में एक कॉकरोच का नाम देकर उन्हें दें।'
अभियान में हिस्सा लेने पर मिलेंगी ये चीजें
कॉकरोच को नाम देने के बाद आपको एक डिजिटल सर्टिफिकेट भी मिलेगा। इसमें आपका नाम और आपने कॉकरोच का जो नाम रखा है, वो लिखा होगा। इसके साथ चैरिटेबल टैक्स रसीद और एक डिजिटल तस्वीर भी दी जाएगी, जिसे आप शेयर कर सकते हैं। इसके लिए आपको वेबसाइट पर 'डेडिकेट योर डोनेशन' और 'इन ऑनर ऑफ' चुनना होगा। इसके बाद आप एक नाम देंगे और फिर आपके पास ई-कार्ड भेजने का विकल्प भी होगा।
अपशब्द या अभद्र टिप्पणी नहीं की जाएगी बर्दाश्त
इस अभियान में चिड़ियाघर के आधिकारियों ने भले ही लोगों को उन्हें परेशान करने वाले इंसान के नाम पर एक कॉकरोच का नाम रखने की अनुमति दी हो, लेकिन उन्होंने इसके लिए कोई भी अपशब्द इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं दी। अधिकारियों ने वेबसाइट पर इस बात की जानकारी देते हुए साफ लिखा कि इस प्रक्रिया में कोई भी अभद्र टिप्पणी या अपशब्द को वह बर्दाश्त नहीं करेंगे।
अभियान पर क्या कह रहे लोग?
इस अभियान की सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने तारीफ की है तो कुछ ने आलोचना भी की है। एक यूजर ने लिखा, 'यह अभियान सच में बहुत अच्छा है। इसमें ऐसा कुछ भी नहीं है, जो मुझे पसंद नहीं है।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'यह प्रक्रिया भले ही मजेदार लग रही हो, लेकिन यह बिल्कुल भी ठीक नहीं है।' तीसरे यूजर ने लिखा, 'मैं लोगों को इस तरह के दुख में नहीं डालना चाहता।'