अमेरिका में इस साल 70 LGBTQ विरोधी विधेयक हुए पारित, मानवाधिकार संगठन ने बताया आपातकाल
क्या है खबर?
अमेरिका में LGBTQ समुदाय के सबसे बड़े मानवाधिकार संगठन ह्यूमन राइट्स कैंपेन (HRC) ने देशव्यापी आपातकालीन स्थिति की घोषित की है। HRC ने कहा कि अमेरिका के विभिन्न राज्यों में इस साल अब तक 70 से अधिक LGBTQ विरोधी कानून पारित किए जा चुके हैं, जो पिछले साल की तुलना में दोगुना हैं।
संगठन ने कहा कि इन कानूनों के पारित होने के कारण LGBTQ समुदाय के लाखों लोग राजनीतिक उत्पीड़न के खतरे का सामना कर रहे हैं।
बयान
LGBTQ समुदाय को प्रभावित करने वाले 525 विधेयक किए गए पेश
अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, HRC ने कहा कि रिपब्लिकन पार्टी द्वारा 525 LGBTQ विरोधी विधेयक पेश किए गए, जिनमें से 220 विधेयक सीधे तौर पर LGBTQ लोगों को प्रभावित करते हैं।
HRC ने बताया कि इस तरह के विधेयकों की संख्या पिछले कुछ वर्षों में लगातार बढ़ी है और यह 2015 में सिर्फ 115 थी।
संगठन के मुताबिक, LGBTQ लोगों के परिवारों को खतरों का सामना करना पड़ा है और अधिकतर लोग सुरक्षित स्थानों पर चले गए हैं।
बयान
संगठन का दावा- फ्लोरिडा, टेनेसी और टेक्सास में स्थित सबसे खराब
HRC के अध्यक्ष केली रॉबिन्सन ने कहा कि फ्लोरिडा, टेनेसी और टेक्सास राज्यों में स्थिति सबसे खराब है। उन्होंने आरोप लगाया कि फ्लोरिडा के गवर्नर ने अपने पद को LGBTQ विरोध का हथियार बना लिया है।
रॉबिन्सन ने आगे कहा, "इन विधेयकों को LGBTQ विरोधी रिपब्लिकन संगठनों और एलायंस डिफेंडिंग फ्रीडम, हेरिटेज फाउंडेशन और फैमिली पॉलिसी एलायंस जैसे चरमपंथी समूहों का समर्थन मिलता है, जिन्हें बड़े स्तर पर LGBTQ विरोधी तत्वों द्वारा फंड दिए जाते हैं।"
तर्क
दूसरे पक्ष ने क्या तर्क दिया?
एलायंस डिफेंडिंग फ्रीडम ने HRC के आरोपों को खारिज करते हुए उसके बयान को निंदनीय बताया है। उसने कहा कि वह धार्मिक स्वतंत्रता, माता-पिता के अधिकारों और जीवन की पवित्रता के लिए प्रतिबद्ध है।
संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जेरेमी टेडेस्को ने एक बयान में कहा कि झूठे आरोप उनके मिशन को नहीं रोक पाएंगे। उन्होंने कहा कि वह बच्चों को गुमराह माता-पिता और डॉक्टरों से बचाते हैं, जो उनके लिंग परिवर्तन का समर्थन करते हैं।
मान्यता
अमेरिका में पिछले साल समलैंगिक विवाह को मिली थी मंजूरी
अमेरिका में पिछले साल दिसंबर में समलैंगिक विवाह को कानूनी तौर पर मंजूरी मिल गई थी। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने 14 दिसंबर को समलैंगिक विवाह के विधेयक पर अपने हस्ताक्षर किए थे।
समलैंगिक विवाह विधेयक को 8 दिसंबर को जब अमेरिकी कांग्रेस ने 258-169 वोटों के अंतर से पारित किया गया था, तब कई रिपब्लिकन सांसदों ने इसका समर्थन किया था। इससे पहले सीनेट में यह विधेयक 61-36 वोटों के अंतर से पारित हुआ था।