गाजा के अल शिफा अस्पताल में इजरायली सेना की छापेमारी, हमास को आत्मसमर्पण करने को कहा
इजरायली रक्षा बल (IDF) गाजा के सबसे बड़े अस्पताल अल-शिफा में हमास के खिलाफ अभियान चला रहे हैं। इस दौरान इजरायली बलों ने हमास को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा है। इस बीच गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि इजरायल ने एन्क्लेव में अधिकारियों से कहा था कि वो कभी भी शिफा अस्पताल के परिसर पर छापेमारी कर सकते हैं। अमेरिका ने भी हमास द्वारा अस्पताल का उपयोग किये जाने के दावों का समर्थन किया है।
इजरायल ने कहा- नागरिकों को नुकसान पहुंचाने का इरादा नहीं
इजरायली बलों ने गाजा पट्टी शहर के अल-शिफा अस्पताल में एक ऑपरेशन को अंजाम दिया है। IDF ने कहा, "चिकित्सा केंद्र में प्रवेश करने वाले बलों में चिकित्सा दल और अरबी भाषी शामिल हैं, जिन्होंने इस जटिल और संवेदनशील वातावरण के लिए निर्दिष्ट प्रशिक्षण लिया है।" IDF ने कहा कि वह हमास द्वारा इस्तेमाल किये जा रहे नागरिकों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते। ये अस्पताल और उसके परिसर हमास का केंद्र बन चुके हैं।
इजरायली बलों ने कहा- हमास करे आत्मसमर्पण, बीमारों का शोषण बंद करे
इजरायली बल ने एक बयान में कहा, "हम अस्पताल में मौजूद सभी हमास आतंकवादियों से आत्मसमर्पण करने का आह्वान करते हैं।" सेना ने कहा, "IDF ने बड़े पैमाने पर अस्पताल को खाली कराने में भी मदद की है और अस्पताल अधिकारियों के साथ नियमित बातचीत बनाए रखी है।" IDF के एक पोस्ट में लिखा, 'बीमारों का इलाज करने के बजाय, हमास आतंकवाद के लिए अस्पतालों का उपयोग करता है। गाजा के लोगों का यह बीमारों का शोषण बंद होना चाहिए।'
हमास ने अल-शिफा ऑपरेशन क लिए बाइडन को ठहराया जिम्मेदार
दूसरी तरफ हमास ने कहा कि व्हाइट हाउस ने इजरायल के उस दावे का समर्थन किया है, जिसमें उसने झूठी कहानी बनाई कि हमास अस्पतालों का इस्तेमाल सैन्य कवर के लिए कर रहा है। इसने इजरायल को अल-शिफा अस्पताल पर छापा मारने के लिए 'हरी झंडी' दे दी है। बता दें कि इजरायली बल पिछले कई दिनों से हमास को हराने और बंधकों को छुड़ाने के लिए गाजा में जमीनी अभियान चला रहे हैं।
अमेरिका ने इजरायल के दावों का किया समर्थन
इजरायल के दावों का समर्थन करते हुए व्हाइट हाउस ने कहा कि हमास कमांड पोस्ट और बंधकों को छिपाने के लिए गाजा के अस्पतालों को सैन्य कवर के रूप में उपयोग कर रहा था। हालांकि, अमेरिका ने अस्पताल पर हवाई हमला का विरोध किया। व्हाइट हाउस के एक प्रवक्ता ने कहा, "हम किसी अस्पताल पर हवाई हमले और न ही उन जगहों पर गोलीबारी का समर्थन करते हैं, जहां निर्दोष और असहाय लोग चिकित्सा देखभाल पाने के लिए गए हो।"
इजरायल ने गाजा में ट्रकों के लिए कुछ ईंधन को मंजूरी दी
समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने बताया कि इजरायल ने गाजा पट्टी में संयुक्त राष्ट्र के ट्रकों के लिए 24,000 लीटर डीजल ईंधन के उपयोग की अनुमति दी है। इससे युद्ध प्रभावित क्षेत्रों में लोगों तक मदद मानवीय मदद पहुंचाने में मदद मिलेगी। बता दें कि युद्ध के चलते गाजा में ईंधन की कमी हो गई है और इसके चलते लोगों को भोजन, पानी और दवा पहुंचाने के प्रयासों में मुश्किलें आ रही हैं।
युद्ध में अब तक 12,858 से अधिक की मौत
7 अक्टूबर को शुरू हुए युद्ध में अब तक 12,858 लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें इजरायल के 1,538 लोग मारे गए हैं और 5,431 घायल हुए हैं। दूसरी ओर इजरायल के हमलों में गाजा पट्टी के 11,320 लोग मारे गए हैं। इनमें 4,650 बच्चे शामिल हैं, जो इस जंग का शिकार हुए हैं। गाजा में 29,200 से अधिक लोग घायल हुए हैं। इसके अलावा इजरायल में हमास के 1,500 से अधिक आतंकी भी मारे गए हैं।