गाजा के सबसे बड़े अस्पताल में सड़ रहे शव, 179 को सामूहिक कब्र में दफनाया गया
इजरायल-हमास युद्ध जारी है और युद्धविराम के कोई आसार नहीं नजर आ रहे। इजरायल द्वारा गाजा में बिजली, ईंधन, भोजन, सामान और पानी की आपूर्ति को बंद किये जाने से अल शिफा अस्पताल में हालात नाजुक हैं। यहां ईंधन और चिकित्सा सामग्री खत्म होने के कारण ठीक समय पर उपचार नहीं मिलने से भारी संख्या में मौतों की खबर सामने आई है। इस बीच इजरायल ने दावा किया है कि हमास द्वारा संचालित एक सुरंग इसी अस्पताल तक जाती है।
अस्पताल में नवजात भी मर रहे
गाजा पट्टी के सबसे बड़े अल शिफा अस्पताल के प्रमुख मोहम्मद अबू सल्मियाह ने मंगलवार को कहा कि अस्पताल ने नवजात सहित 179 लोगों को अपने परिसर के अंदर एक सामूहिक कब्र में दफनाया है। उन्होंने कहा, "हमने मजबूरी में उन्हें सामूहिक कब्र में दफनाया है।" अस्पताल की ईंधन आपूर्ति खत्म होने के बाद जनरेटर बंद हो गए हैं, जिससे जीवन रक्षक मशीनें बंद होने से ICU के 7 बच्चों और 29 मरीजों की मौत हो गई।
अस्पताल में सड़ रहे शव, पानी, बिजली और खाने को तरसे लोग
अस्पताल में हालातों पर AFP को एक पत्रकार ने बताया कि सड़ते शवों की दुर्गंध हर जगह है। मेडिसिन्स सैन्स फ्रंटियर्स ऑर डॉक्टर्स के साथ काम कर रहे अस्पताल के एक सर्जन ने स्थिति को "अमानवीय" बताया है। सर्जन ने कहा, "हमारे पास बिजली नहीं है, पानी नहीं है और न ही खाना है।" संयुक्त राष्ट्र (UN) ने कहा कि मरीज, कर्मचारी और विस्थापित लोगों सहित 10,000 से अधिक लोग अस्पताल में मौजूद हैं, जो भागने में असमर्थ हैं।
अस्पताल में जीवन की जंग लड़ रहे नवजात, 39 में से 3 की हुई मौत
इससे पहले इसी अस्पताल से एक हृदय-विदारक तस्वीर सामने आई थी, जिसमें 7 नवजात एक साथ थे। यह उन 39 नवजातों में से थे, जो समय से पूर्व जन्मे थे और जिनका वजन 1.5 किलो से भी कम था। इन्हें इन्क्यूबेटरों रखा जाना आवश्यक है, लेकिन बिजली न होने से यह संभव नहीं। बाल चिकित्सा प्रमुख डॉ मोहम्मद तबाशा ने बताया, "कल 39 बच्चे थे, आज 36। मैं नहीं कह सकता कि वे कब तक जीवित रह सकते हैं।"
इजरायल गाजा अस्पतालों में भेजेगा इनक्यूबेटर और अन्य सामग्री, अल शिफा अस्पताल होगा बंद
इजरायली बलों ने घोषणा की है कि वह गाजा के अस्पतालों में इनक्यूबेटरों की डिलीवरी करेंगे। एक ट्वीट में बलों ने 4 श्वास मशीनों और अन्य महत्वपूर्ण चिकित्सा उपकरणों के साथ 37 इनक्यूबेटरों के हस्तांतरण के संबंध में एक संपर्क अधिकारी और शिफा अस्पताल के निदेशक के बीच बातचीत की रिकॉर्डिंग साझा की। इजरायली बल शिफा अस्पताल को बंद कर रहे हैं। उनका दावा है कि हमास द्वारा संचालित एक सुरंग इस अस्पताल तक जाती है।
यूरोपीय अस्पताल में पानी खत्म, भारतीय महिला को युद्ध क्षेत्र से सुरक्षित निकाला गया
यूरोपीय गाजा अस्पताल में पानी खत्म हो गया है। अस्पताल के नर्सिंग निदेशक डॉ सालेह अल-हम्स ने बताया कि मरीजों की संख्या अधिक है और सुविधाएं काफी कम। युद्धग्रस्त गाजा में फंसी कश्मीर की एक भारतीय महिला सुरक्षित मिस्र पहुंच गई है और इसकी जानकारी महिला के पति ने न्यूज एजेंसी PTI को दी। महिला के पति के अनुसार, भारतीय दूतावास की मदद से लुबना नजीर शाबू और उनकी बेटी करीमा ने सोमवार शाम को राफा सीमा पार कर ली।
IDF ने गाजावासियों के लिए मानवीय विराम की घोषणा की, 200,000 ने किया पलायन
इजरायल रक्षा बलों (IDF) ने कहा कि फिलिस्तीनियों को उत्तरी गाजा पलायन के लिए मानवीय विराम आज भी जारी रहेगा। IDF के अरबी भाषा के प्रवक्ता और लेफ्टिनेंट कर्नल अविचाई अद्राई ने एक्स पर कहा, 'सलाह ए-दीन रोड आज सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे के बीच, कुल 7 घंटे के लिए दक्षिण की ओर आवाजाही के लिए खुला रहेगा।' संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, पिछले 10 दिनों में 200,000 अन्य लोगों को दक्षिण से पलायन करना पड़ा है।
11,180 से अधिक फिलिस्तीनियों की मौत
इजरायल-हमास युद्ध में हमास शासित गाजा में 11,180 से अधिक फिलीस्तीनी नागरिकों की मौत हो गई है। दूसरी ओर, इजरायल में 1,500 से अधिक लोग मारे गए हैं। इनमें से ज्यादातर हमास के 7 अक्टूबर को किए हमले में मारे गए थे। गाजा में जमीनी हमले की शुरुआत के बाद से इजरायल के 41 सैनिक भी मारे गए हैं। इजरायली बल से जुड़ी नोआ मार्सिआनो की मौत हो गई है जिसे 7 अक्टूबर को हमास आतंकवादी समूह बंधक बनाया था