हमास के खात्मे के बाद गाजा पर किसका शासन होगा? अमेरिका और इजरायल कर रहे विचार-विमर्श
गाजा पट्टी में हमास के खात्मे के बाद वहां किसका राज होगा, इसको लेकर अमेरिका और इजरायल विचार-विमर्श कर रहे हैं। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने मंगलवार को कहा कि अमेरिका समेत अन्य कई देश हमास आतंकवादियों को हटाने के बाद गाजा पट्टी के भविष्य के लिए कई संभावित विकल्पों पर विचार कर रहे हैं। हालांकि, अभी तक एक स्पष्ट योजना पर सहमति नहीं बनी है और कई विकल्प तलाशे जा रहे हैं।
किन विकल्पों पर हुई चर्चा?
अमेरिका और इजरायल गाजा पर शासन के जिन विकल्पों पर चर्चा कर रहे हैं, उनमें बहुराष्ट्रीय बल का विकल्प शामिल है। इसके अनुसार योजना है कि हमास आतंकियों के खात्मे के बाद आसपास के ही कई देश या संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी को कुछ समय के लिए गाजा का प्रशासन सौंप दिया जाए। इसके बाद परिस्थिथियां ठीक होने पर फिलिस्तीन के स्थानीय लोगों को शासन सौंप दिया जाएगा। इसके अलावा पुनर्जीवित फिलिस्तानी प्राधिकरण को सत्ता सौंपने का भी विकल्प है।
ब्लिंकन ने गाजा के भविष्य पर क्या कहा?
ब्लिंकन ने कहा, "सभी विकल्पों में सबसे अच्छा यह होगा कि गाजा पट्टी पर शासन करने के लिए एक प्रभावी और पुनर्जीवित फिलिस्तीनी प्राधिकरण हो, लेकिन सवाल ये है कि क्या ऐसा हो सकता है।" उन्होंने कहा, "यदि इजरायल नहीं तो अन्य अस्थायी व्यवस्था पर विचार किया जा सकता है, जिसमें आसपास के कई अन्य देश शामिल हो सकते हैं। इसमें अंतरराष्ट्रीय एजेंसियां शामिल हो सकती हैं, जो सुरक्षा और शासन दोनों प्रदान करने में मदद करेंगी।"
अमेरिका अपने सैनिकों को भेज सकता है गाजा
ब्लूमबर्ग ने मंगलवार को बताया कि बहुराष्ट्रीय बल की संभावना बनती है तो इसमें अमेरिकी सैनिक शामिल हो सकते हैं। हालांकि, व्हाइट हाउस की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता एड्रिएन वॉटसन ने कहा, "शांति सेना के हिस्से के रूप में गाजा में अमेरिकी सैनिकों को भेजना ऐसा कुछ नहीं है, जिस पर विचार किया जा रहा है या चर्चा चल रही है।" इजरायल ने स्पष्ट कर दिया है कि उसका गाजा पर कब्जा करने का कोई इरादा नहीं है।
इजरायल बोला- गाजा में नागरिकों की मौत स्वीकार्य कीमत
द न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल-हमास युद्ध पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में इजरायली अधिकारियों ने अपने अमेरिकी समकक्षों को बताया कि हमास के खिलाफ सैन्य अभियान में गाजा पट्टी में नागरिकों की मौत स्वीकार्य कीमत है। गाजा में अपनी बमबारी को सही ठहराने के लिए उन्होंने अमेरिका और उसकी सहयोगी शक्तियों द्वारा हिरोशिमा और नागासाकी पर 2 परमाणु बम गिराए जाने समेत जर्मनी और जापान में बमबारी का हवाला दिया।
युद्ध में अब तक 10,000 से अधिक की मौत
7 अक्टूबर को शुरू हुए युद्ध में अब तक 10,063 लोगों की मौत हो चुकी है। इजरायल के 1,538 लोग मारे गए हैं और 5,431 घायल हुए हैं। दूसरी ओर इजरायल के हमलों में गाजा पट्टी के 8,525 लोग मारे गए हैं और 21,543 से अधिक घायल हुए हैं। इसके अलावा इजरायल में हमास के 1,500 से अधिक आतंकी भी मारे गए हैं। दूसरी तरफ हमास ने इजरायल और अन्य देशों के 224 लोगों को बंधक बना रखा है।