इजरायल ने गाजा पट्टी और वेस्ट बैंक पर किए हवाई हमले, 10 फिलिस्तीनियों की मौत
क्या है खबर?
इजरायल की सेना ने गाजा पट्टी और वेस्ट बैंक पर हवाई हमले किए हैं। इस दौरान जेनिन शरणार्थी शिविर में 10 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई। इसमें सात कथित आतंकी हैं।
शुक्रवार को तड़के करीब 15 हवाई हमले किए गए। इससे पहले इजरायली ड्रोन ने गाजा में दो मिसाइलें भी दागीं, जिससे चार जगह धमाके हुए।
अलजजीरा के मुताबिक, यह इजरायली सेना द्वारा कब्जे वाले वेस्ट बैंक में दो दशक में की गई अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है।
हमला
गाजा की ओर से दो रॉकेट दागने के बाद इजरायल ने किया हमला
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह तनाव तब शुरू हुआ जब गाजा की ओर से इजरायल पर दो रॉकेट दागे गए। इजरायली सेना ने बताया कि दोनों रॉकेट को आयरन डोम मिसाइल रक्षा प्रणाली द्वारा रोक दिया गया।
प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के सत्ता में लौटने के बाद उग्रवादी हमास शासित गाजा से यह पहला हमला हुआ है। हालांकि, किसी भी समूह ने इन रॉकेट हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है।
शरणार्थी शिविर और रॉकेट हमले के बाद तनाव बढ़ने की आशंका है।