Page Loader
गाजा में घुसे इजरायल के टैंक, इजरायली सेना बोली- ये अगले पड़ाव की तैयारी
इजरायल के टैंकों ने गाजा पर बमबारी की है

गाजा में घुसे इजरायल के टैंक, इजरायली सेना बोली- ये अगले पड़ाव की तैयारी

लेखन आबिद खान
Oct 26, 2023
02:24 pm

क्या है खबर?

बीते कई दिनों से चल रहे इजरायल-हमास युद्ध में अब इजरायल ने जमीनी कार्रवाई शुरू कर दी है। बुधवार की रात को इजरायल के टैंक और बख्तरबंद वाहनों ने गाजा सीमा में घुसकर हमला किया। इजरायली सेना द्वारा जारी वीडियो में बख्तरबंद वाहनों और टैंकों को रेतीले सीमा क्षेत्र से आगे बढ़ते हुए देखा जा सकता है। इजरायल ने कहा कि इस दौरान कई आतंकवादी ठिकानों और एंटी-टैंक लॉन्च पोस्ट को बर्बाद कर दिया गया है।

बयान

इजरायल बोला- ये युद्ध को अगले पड़ाव में ले जाने की तैयारी

इजरायली सेना ने एक बयान में कहा, "ये हमला 'युद्ध को अगले पड़ाव' में ले जाने की तैयारियों के तहत किया गया है। इस दौरान कई आतंकवादी ठिकानों और एंटी-टैंक लॉन्च पोस्ट को बर्बाद कर दिया गया है।" हालांकि, इजरायल के सैनिक कार्रवाई के बाद वापस अपने इलाके में लौट आए हैं। सेना ने कहा, "सैनिक अब गाजा के इलाके से निकल कर इजरायली इलाके में वापस आ चुके हैं।"

नेतन्याहू

नेतन्याहू ने कहा था- सेना जमीनी हमले की तैयारी कर रही

इससे पहले इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा था कि हमास नियंत्रित गाजा पट्टी में भारी बमबारी अभियान के साथ हम जमीनी हमले की तैयारी कर रहे हैं। हालांकि, ये हमला कब होगा, इस संबंध में उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी थी। इजरायल ने वेस्ट बैंक के कई हिस्सों पर छापेमारी भी की। अलजजीरा की रिपोर्ट के अनुसार, छापेमारी के बाद इजरायल ने 4 महिलाओं समेत 85 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

UN

UN में इजरायल को लेकर प्रस्ताव पर रूस-चीन का वीटो 

संयुक्त राष्ट्र (UN) में अमेरिका द्वारा लाए गए एक प्रस्ताव पर रूस और चीन ने वीटा का इस्तेमाल किया। इस प्रस्ताव में कहा गया था कि देशों को आतंकवादी कृत्यों से सुरक्षा के लिए पैदा हुए खतरों से रक्षा करने का अधिकार है। इसके बाद रूस ने मानवीय युद्धविराम, गाजा में निर्बाध सहायता और गाजा पट्टी के नागरिकों को दक्षिणी हिस्से में जाने का आदेश तुरंत रद्द करने का प्रस्ताव पेश किया। इस अमेरिका और ब्रिटेन ने वीटो कर दिया।

पत्रकार

इजरायल की बमबारी में पत्रकार का परिवार खत्म

इजरायल की बमबारी में अल जजीरा के पत्रकार वाएल अल दहदौह के परिवार के कई सदस्यों की मौत हो गई। हमले के समय वे युद्ध कवर कर रहे थे और परिवार एक शरणार्थी शिविर में रह रहा था। हमले में उनकी पत्नी, बेटा और बेटी समेत 4 सदस्यों की मौत हो गई। उन्होंने कहा, "लोगों के घरों पर बमबारी की जा रही है। यह हमारी नियति है, यह हमारी पसंद और हमारा धैर्य है। हम इस रास्ते से नहीं हटेंगे।"

मौत

युद्ध में 7,000 से ज्यादा लोगों की मौत

इजरायल और हमास के बीच युद्ध में अब तक 7,951 लोगों की मौत हो गई है। हमास के हमले में इजरायल के 1,405 लोग मारे गए हैं और 5,431 घायल हुए हैं। इजरायल की जवाबी कार्रवाई में गाजा के 6,546 लोगों की मौत हुई है और 17,439 से ज्यादा घायल हुए हैं। मरने वालों में 2,704 बच्चे और 1,584 महिलाएं हैं। 830 बच्चों समेत 1,500 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं।