गाजा: इजरायल के हमले में अल जजीरा के कर्मचारी ने खोया पूरा परिवार, 19 की मौत
इजरायल-हमास युद्ध के बीच खबर आई है कि गाजा पट्टी के राहत कैंप पर हुई बमबारी में अल जजीरा न्यूज चैनल के कर्मचारी ने अपने पूरे परिवार को खो दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गाजा ब्यूरो में बतौर प्रसारण इंजीनियर काम करने वाले मोहम्मद अबू अल-कुम्सन ने गाजा के सबसे बड़े शरणार्थी शिविर पर इजरायल के हमले में अपने पिता, भाई, 2 बहनों और 8 भतीजों और भतीजियों को खोया। अल जजीरा ने इसकी निंदा की और 'नरसंहार' बताया।
अल जजीरा के संवाददाता की पत्नी और बच्चों की भी हुई थी मौत
कुछ दिन पहले गाजा में हुए इजरायली हमले में अल जजीरा के एक अन्य संवाददाता ने अपनी पत्नी, बेटी, बेटे और पोते को खो दिया था। इजरायल का कहना है कि उसने जबालिया शिविर में बमबारी से अब तक 47 लोगों को मारा है, जिसमें हमास का एक शीर्ष कमांडर इब्राहिम बियारी भी शामिल था। दूसरी तरफ फिलिस्तीन के अधिकारियों का दावा है कि शरणार्थी शिविर में बमबारी से 50 से अधिक लोग मारे गए हैं।
घनी आबादी वाला शिविर है जबालिया
जबालिया एक घनी आबादी वाला और गाजा का सबसे बड़ा शरणार्थी शिविर है। इजरायल ने दावा किया कि हमास के आतंकी शरणार्थी शिविर को अपने अड्डे के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं। हालांकि, हमास ने शिविर में अपने किसी नेता के होने से इनकार किया है। बियारी पर 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमले की योजना बनाने का आरोप है। बता दें, इजरायल-हमास के युद्ध में अभी तक 9,500 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।