Page Loader
इजरायली हमले में हमास के 3 कमांडर ढेर, 7 अक्टूबर के हमले में थी अहम भूमिका
इजरायल ने हमास के 3 कमांडरों को मार गिराने का दावा किया है (तस्वीर- एक्स/@IDF)

इजरायली हमले में हमास के 3 कमांडर ढेर, 7 अक्टूबर के हमले में थी अहम भूमिका

लेखन आबिद खान
Oct 27, 2023
11:01 am

क्या है खबर?

इजरायल ने हमास के 3 मुख्य कमांडरों को मार गिराने का दावा किया है। इजरायली सेना ने ये जानकारी दी है। सेना के बयान के अनुसार, इजरायली लड़ाकू विमानों ने दराज तुफाह बटालियन के हमास के 3 वरिष्ठ आतंकवादियों पर हमला किया और उन्हें मार गिराया। सेना ने कहा कि बटालियन के आतंकियों ने 7 अक्टूबर को इजरायल के खिलाफ हमले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। बता दें कि इजरायल-हमास युद्ध का आज 21वां दिन है।

बयान

क्या बोली इजरायली सेना?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इजरायली सेना ने लिखा, 'इजरायली सुरक्षा बलों (IDF) के लड़ाकू विमानों ने दराज तुफाह बटालियन में 3 वरिष्ठ हमास कार्यकर्ताओं पर हमला किया। दराज तुफाह बटालियन गाजा सिटी ब्रिगेड में एक बटालियन है, जिसे आतंकवादी संगठन हमास की सबसे महत्वपूर्ण ब्रिगेड माना जाता है। बटालियन के आतंकवादियों ने 7 अक्टूबर को हुए हमले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।' इजरायल ने मारे गए तीनों कमांडर की फोटो भी जारी की है।

EU

EU ने किया युद्धविराम का आह्वान

यूरोपीय संघ (EU) ने गाजा पट्टी में मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए युद्धविराम का आह्वान किया है। EU ने 'मानवीय गलियारों और मानवीय जरूरतों के लिए युद्धविराम सहित सभी आवश्यक उपायों के माध्यम से जरूरतमंद लोगों तक पहुंचने के लिए निरंतर, तेज, सुरक्षित और निर्बाध मानवीय पहुंच और सहायता' का आह्वान किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, युद्ध शुरू होने के बाद से गाजा में भोजन, पानी और दवा के केवल 74 ट्रक पहुंचे हैं, जो बेहद कम हैं।

हमले

गाजा पर जारी इजरायल के हवाई हमले

इजरायल गाजा पर लगातार हवाई हमले कर रहा है। शुक्रवार रात को गाजा शहर के पश्चिम में अल-शती शरणार्थी शिविर के एक क्षेत्र पर इजरायल के हमले में कई इमारतों को नुकसान पहुंचा और एक मस्जिद क्षतिग्रस्त हो गई। बीती रात 43 लोगों की मौत की खबर है। इसके अलावा वेस्ट बैंक में भी इजरायली सेना छापे मार रही है। यहां से 4 लोगों की मौत और कई के घायल होने की खबर है।

मौत

युद्ध में अब तक 8,000 से ज्यादा मौतें

इजरायल और हमास के बीच युद्ध में अब तक दोनों पक्षों के कुल 8,536 लोग मारे गए हैं। गाजा पट्टी में 7,131 लोग मारे गए हैं। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज मारे गए 7,000 लोगों के नाम जारी किए हैं। दूसरी ओर इजरायल के 1,405 लोग मारे गए हैं और 5,431 घायल हुए हैं। इजरायल के हमलों में 1.77 लाख इमारतों, 219 शैक्षणिक संस्थानों, 34 स्वास्थ्य केंद्रों और 24 एंबुलेंस को नुकसान पहुंचा है।

प्लस

न्यूजबाइट्स प्लस

हमास एक चरमपंथी संगठन और एक राजनीतिक पार्टी है। ये शब्द अरबी के 'हरकत अल मुकावामा अल इस्लामिया' से मिलकर बना है, जिसका मतलब इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन होता है। इसकी स्थापना 1987 में इजरायल के खिलाफ फिलिस्तीन के पहले विद्रोह के दौरान मौलवी शेख अहमद यासीन ने की थी। साल 1988 में हमास ने अपना चार्टर जारी किया। इसके मुताबिक, हमास यहूदी समुदाय और इजरायल को पूरी तरह खत्म करके ही दम लेगा।