इजरायल-हमास युद्ध: हमास का कमांडर अबू अजीना ढेर, इजरायल पर हमले में निभाई थी अहम भूमिका
इजरायल-हमास युद्ध का आज 25वां दिन है। पिछले 24 घंटे में इजरायली रक्षा बलों (IDF) ने फिलिस्तीनी आतंकी समूह हमास के 300 ठिकानों को निशाना बनाया। इनमें विशेष रूप से गाजा पट्टी में मौजूद सुरंगें शामिल हैं, जिनमें आतंकी छिपे बैठे हैं। इसी बीच IDF ने दावा किया कि इन हमलों में हमास का एक वरिष्ठ कमांडर नसीम अबू अजीना मारा गया है, जिसने 7 अक्टूबर को इजरायल पर हुए हमले में अहम भूमिका निभाई थी।
IDF और ISA ने संयुक्त बयान जारी कर की अजीना की मौत की पुष्टि
द टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल सुरक्षा एजेंसी (ISA) और IDF ने एक संयुक्त बयान में कमांडर अबू अजीना की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इजरायली बलों ने हमास की उत्तरी ब्रिगेड की बेत लाहिया बटालियन के कमांडर अबू अजीना को मार गिराया है। इजरायली बलों ने कहा कि अबू अजीना ने 7 अक्टूबर को इजरायल के किबुत्ज एरेज और हासारा क्षेत्र में आतंकियों को नरसंहार के आदेश दिए थे।
हमास के हवाई हमलों में थी अबू अजीना की अहम भूमिका
IDF ने अपने बयान में कहा कि अबू अजीना ने पहले भी कई बार हमास के हवाई हमलों की कमान संभाली थी और उसने इजरायल पर हुए UAV और पैराग्लाइडर हमले को विकसित करने में अहम भूमिका निभाई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अबू अमीना को मारकर IDF ने हमास को एक बहुत बड़ा झटका दिया है। इजरायली सेना के देर रात किए हवाई हमलों में हमास के अन्य कई कई आतंकी भी मारे गए।
युद्धविराम से इनकार कर चुका है इजरायल
इससे पहले इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा में हमास के खिलाफ युद्धविराम से साफ इनकार कर दिया था। उन्होंने कहा कि युद्धविराम का मतलब हमास के सामने आत्मसमर्पण करने जैसा होगा और हमास पर जीत तक जंग जारी रहेगी। इसी बीच इजरायली बलों ने गाजा में हमास द्वारा बंधक बनाई गई इजरायल की एक महिला सैनिक ओरी मेगिडिश को मुक्त करा लिया। IDF ने कहा कि महिला सैनिक को उसके परिवार को सौंप दिया गया है।
युद्ध में 9,700 से अधिक लोगों की मौत
7 अक्टूबर से जारी इजरायल-हमास युद्ध में अब तक 9,706 लोगों की मौत हो चुकी है। युद्ध में इजरायल में लगभग 1,500 लोग मारे गए हैं, जबकि इजरायली सेना के हमलों में गाजा पट्टी के 8,306 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। हमास ने इजरायल पर हमले के दौरान बच्चों सहित 229 लोगों का अपहरण कर लिया था, जिन्हें उसने गाजा में बंधक बना रखा है। युद्ध में हमास के 1,500 से अधिक आतंकी भी मारे गए हैं।