इजरायल का गाजा के सबसे बड़े शरणार्थी शिविर पर हवाई हमला, हमास का अहम कमांडर ढेर
इजरायल-हमास युद्ध अब और भीषण होता जा रहा है। मंगलवार को इजरायल ने गाजा के सबसे बड़े शरणार्थी शिविर पर एक के बाद एक कई हवाई हमले किए, जिसमें कई लोग मारे गए। इजरायल ने दावा किया है कि इस हमले में हमास की केंद्रीय जबालिया बटालियन का कमांडर इब्राहिम बियारी भी मारा गया। मिस्र ने इन हमलों की निंदा की है और घायल नागरिकों के लिए राफा सीमा खोलने की घोषणा की है।
शरणार्थी शिविर पर हमले में 50 से अधिक की मौत
इजरायल द्वारा उत्तरी गाजा स्थित सबसे बड़े शरणार्थी शिविर (जबालिया शरणार्थी शिविर) पर किये गए हमले में 50 लोग मारे गए हैं, जिनमें हमास का कमांडर भी शामिल है। इजरायल ने कहा कि युद्ध में उसके 2 सैनिक भी मारे गए हैं। ऑपरेशन में हवाई हमले की मदद से जमीनी बलों ने एक परिसर को अपने नियंत्रण में ले लिया। इजरायल सुरक्षा बलों (IDF) ने दावा किया कि हमास की केंद्रीय जबालिया बटालियन इस परिसर को इस्तेमाल करती थी।
कौन था हमास कमांडर इब्राहिम बियारी?
IDF के अनुसार, इब्राहिम बियारी हमास के इजरायल पर हमला करने के बाद से उत्तरी गाजा पट्टी में हमास के सभी अभियानों की निगरानी कर रहा था। 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमला करने वाल आतंकियों को भेजने वाले कमांडरों में बियारी भी शामिल था। IDF के अनुसार, बियारी साल 2004 के अशदोद बंदरगाह हमले में भी शामिल था, जिसमें 13 इजरायली मारे गए थे। वह इजरायल पर अन्य हमलों के लिए भी जिम्मेदार रहा है।
मिस्र बुरी तरह से घायल फिलिस्तीनियों के लिए खोलेगा विशेष अस्पताल
मिस्र अब पहली बार गाजा के निवासियों के लिए राफा सीमा खोलने जा रहा है। वो इजरायली हमलों में घायल हुए नागरिकों के इलाज के लिए विशेष अस्पताल खोलेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिस्र 1,300 वर्ग मीटर क्षेत्र में ये अस्पताल खोलेगा, जहां इन घायल फिलिस्तीनियों की देखभाल की जाएगी। हमास शासित गाजा पट्टी के अधिकारियों ने पहले कहा था कि मिस्र ने सबसे बुरी तरह से घायल कम से कम 81 फिलिस्तीनियों को जगह देने की अनुमति दी है।
दोबारा इजरायल दौरे पर जाएंगे अमेरिकी विदेश मंत्री
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन शुक्रवार को एक बार फिर इजरायल का दौरा करेंगे। विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा, "ब्लिंकन इजरायली सरकार के सदस्यों के साथ बैठक के लिए शुक्रवार को इजरायल जाएंगे और फिर क्षेत्र की अन्य जगहों पर रुकेंगे।"
युद्ध में अब तक 10,063 से अधिक लोगों की मौत
7 अक्टूबर को शुरू हुए इजरायल और हमास के युद्ध में 29 अक्टूबर तक 10,063 लोगों की मौत हो चुकी है। इजरायल के 1,538 लोग मारे गए हैं और 5,431 घायल हुए हैं। दूसरी ओर इजरायल के हमलों में गाजा पट्टी के 8,525 लोग मारे गए हैं और 21,543 से अधिक घायल हुए हैं। हमास ने इजरायल के 224 नागरिकों को अभी भी बंधक बना रखा है, जिन्हें छुड़ाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।