कंगना रनौत पहुंचीं इजरायल दूतावास, राजदूत नाओर गिलोन से मिलकर बोलीं- आप जरूर विजयी होंगे
अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म 'तेजस' को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। आजकल अभिनेत्री जोर-शोर से अपनी इसी फिल्म के प्रचार-प्रसार में व्यस्त हैं। फिलहाल कंगना दिल्ली में हैं और बुधवार (25 अक्टूबर) को अभिनेत्री इजरायल के दूतावास पहुंचीं, जहां उन्होंने वहां के अधिकारियों से मुलाकत की। कंगना ने इजरायली राजदूत नाओर गिलोन से भी बातचीत की और इस मुलाकात की झलकियां भी साझा की हैं।
तस्वीरें साझा कर कंगना ने लिखा ये नोट
कंगना ने नाओर संग मुलाकात की तस्वीरें साझा की हैं। उन्होंने लिखा, 'भारत में इजरायल के राजदूत नाओर गिलोन से मुलाकात हुई। आज पूरी दुनिया खासकर इजरायल और भारत आतंकवाद के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं। जिस तरह से छोटे बच्चों और महिलाओं को निशाना बनाया जा रहा है, ये दिल को झकझोर देने वाला है।' उन्होंने लिखा, 'उम्मीद है कि इस युद्ध में आंतकवाद का विरोधी इजरायल विजयी होगा। उनके साथ मैंने अपनी फिल्म 'तेजस' पर भी चर्चा की।'
हमारे दिल भी खून से लथपथ हैं- कंगना
कंगना ने एक वीडियो भी साझा किया है, जिसमें वह नाओर के साथ बातचीत करती नजर आ रही हैं। उन्होंने लिखा, 'मेरा दिल इजरायल के लिए दुखता है। हमारे दिल भी खून से लथपथ हैं। यहां भारत में इजरायल के राजदूत नाओर गिलोन के साथ मेरी बातचीत है।' बता दें, 7 अक्टूबर को हमास के आतंकियों ने सबसे भीषण हमला करते हुए सैकड़ों इजरायलियों को मार डाला था। इस भीषण युद्ध में लगभग 8,000 लोगों की जान जा चुकी है।