जेरूसलम की अल-अक्सा मस्जिद में इजरायली पुलिस और नमाजियों के बीच झड़प, गाजा से चली रॉकेट
इजरायल के जेरूसलम में बुधवार तड़के अल-अक्सा मस्जिद में नमाज अदा कर रहे लोगों और इजरायल पुलिस के बीच हिंसक झड़प हो गई। इजरायली पुलिस ने मस्जिद के अंदर मौजूद लोगों को डंडों और राइफल बट से पीटा, जिसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। इसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इस कार्रवाई के विरोध में गाजा पट्टी से इजरायल की तरफ 9 रॉकेट दागे गए।
इजरायल पुलिस ने घटना को लेकर क्या कहा?
इजरायली पुलिस ने अपने बयान में कहा कि नकाबपोश प्रदर्शनकारियों ने पटाखों, लाठियों और पत्थरों के साथ खुद को मस्जिद के अंदर बंद कर लिया था। इसके बाद पुलिस को मस्जिद परिसर में प्रवेश करने के लिए मजबूर होना पड़ा, जहां लोग नमाज अदा कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि उसके मस्जिद परिसर के अंदर जाने पर प्रदर्शनकारियों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी थी, जिसमें एक पुलिस अधिकारी घायल हो गया।
गाजा पट्टी से इजरायल में दागे गए 9 रॉकेट
पुलिस की कार्रवाई के बाद फिलिस्तीन के नियंत्रण वाली गाजा पट्टी से इजरायल पर कम से कम 9 रॉकेट दागे गए थे। इसकी वजह से सेडरोट के पास हवाई सायरन सुनाई दिए। इजरायली सेना ने 5 रॉकेटों को हवा में ही नष्ट कर दिया, जबकि 4 अन्य रॉकेट खुले इलाकों में गिरे। अब तक किसी भी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन माना जा रहा है कि कट्टरपंथी फिलिस्तीनी संगठन हमास ने यह रॉकेट दागे थे।
अल-अक्सा मस्जिद को लेकर क्या विवाद है?
जेरूसलम में एक पहाड़ी पर स्थित अल-अक्सा मस्जिद इस्लाम धर्म में मक्का और मदीना के बाद तीसरा सबसे पवित्र स्थल है। पूरे परिसर को हराम अल-शरीफ के नाम से जाना जाता है और पैगंबर मोहम्मद यहां से स्वर्ग की तरफ गए थे। मस्जिद परिसर में ही यहूदियों का सबसे पवित्र स्थल द वेस्टर्न वॉल है। यहूदी इस पूरे इलाके को टैंपल माउंट कहते हैं और एक जमाने में यहां उनका सबसे पवित्र मंदिर हुआ करता था।
इजरायली सेना और उग्रवादियों के बीच पहले भी हुआ है संघर्ष
पिछले महीने इजरायल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक में इजरायली बलों और फिलिस्तीन के उग्रवादी गुटों के बीच हुए संघर्ष में 10 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए थे, जबकि 100 से अधिक घायल हो गए थे। दरअसल, छापेमारी के दौरान इजरायली सेना पर उग्रवादियों ने बंदूकों और पत्थरों से हमला कर दिया था। इससे पहले 26 जनवरी को वेस्ट बैंक के जेनिन में इजरायली सेना के छापे के दौरान 9 फिलिस्तीनी मारे गए थे।