
गाजा के 3 हिस्सों में रोजाना 10 घंटे का 'सामरिक विराम' करेगा इजरायल
क्या है खबर?
इजरायल गाजा के कुछ हिस्सों में रोजाना 10 घंटे का 'सामरिक विराम' करेगा। इजरायली सेना ने बताया कि ये युद्धविराम आज से ही लागू हो जाएगा। सेना ने कहा कि गाजा पट्टी में सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक मानवीय उद्देश्यों के लिए सैन्य गतिविधियों में एक स्थानीय सामरिक विराम रहेगा। बता दें कि गाजा में मानवीय सहायता पर रोक और कुपोषण से होती मौतों को लेकर इजरायल पर अंतरराष्ट्रीय दबाव बढ़ता जा रहा है।
बयान
किन इलाकों में लागू होगा 'सामरिक विराम?'
सेना ने बताया कि यह युद्धविराम अल-मवासी, देर अल-बलाह और गाजा शहर में लागू होगा, जहां अभी सेना सक्रिय नहीं है। सेना ने कहा, "इस मामले पर चर्चा के बाद संयुक्त राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के साथ समन्वय करके यह निर्णय लिया गया है। हम इजरायली नागरिकों की सुरक्षा के लिए गाजा पट्टी में आतंकवादी संगठनों के खिलाफ चल रहे युद्धाभ्यास और आक्रामक अभियानों के साथ-साथ मानवीय प्रयासों का समर्थन करना जारी रखेंगे।"
मार्ग
सहायता पहुंचाने के लिए सुरक्षित मार्ग बनाएगा इजरायल
इजरायल ने ये भी कहा कि गाजा पट्टी में लोगों तक भोजन और दवा पहुंचाने और वितरित करने वाले संयुक्त राष्ट्र और मानवीय सहायता संगठनों के काफिलों के सुरक्षित आवागमन के लिए सुबह 6:00 बजे से रात 11:00 बजे तक स्थायी रूप से निर्दिष्ट सुरक्षित मार्ग बनाए रखे जाएंगे। सेना ने कहा कि वह जरूरत पड़ने पर इन गतिविधियों में और छूट देने को तैयार है। इसके बाद मिस्र और जॉर्डन ने सहायता ट्रक रवाना किए हैं।
मौतें
कुपोषण से गाजा में 127 मौतें, हर तीसरा व्यक्ति भूखा
संयुक्त राष्ट्र के खाद्य कार्यक्रम के मुताबिक, गाजा पट्टी में हर 3 में से एक व्यक्ति कई दिनों तक बिना खाए रह रहा है। विश्व खाद्य कार्यक्रम (WFP) ने कहा, "कुपोषण बढ़ रहा है और 90,000 महिलाओं और बच्चों को तत्काल उपचार की जरूरत है।" हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि बीते दिन गाजा में कुपोषण के कारण 5 मौतें दर्ज की गई हैं, जिससे कुपोषण से मरने वालों की संख्या 127 हो गई है।
अमेरिका
अमेरिकी विदेश मंत्री बोले- कभी भी हो सकता है युद्धविराम
अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ संघर्ष विराम वार्ता पर दिन-रात काम कर रहे हैं और युद्धविराम कभी भी हो सकता है। उन्होंने कहा, "हमें पूरी उम्मीद है कि अब किसी भी दिन हम संघर्ष विराम समझौता कर लेंगे, जिसके तहत कम से कम आधे बंधकों को रिहा किजाएगा और उस से 60 दिन की अवधि तक शेष बंधकों को भी रिहा कर दिया जाएगा।"
दबाव
इजरायल पर बढ़ता जा रहा अंतरराष्ट्रीय दबाव
गाजा में मानवीय संकट, खाने की कमी और बच्चों की मौतों के बाद इजरायल पर अंतरराष्ट्रीय दबाव बढ़ता जा रहा है। लंदन से लेकर अमेरिका तक इजरायल के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं। इजरायल में भी बंधकों को छुड़ाने के लिए उनके परिजन लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं, फ्रांस ने फिलिस्तीन को स्वतंत्र देश की मान्यता देने का ऐलान कर दिया है। खबर है कि ब्रिटेन भी जल्द ऐसा फैसला ले सकता है।