LOADING...
'सैयारा' ने लूट लिया बॉक्स ऑफिस, बनी ये कारनामा करने वाली इस साल की दूसरी फिल्म
'सैयारा' ने 9 दिनों में कर ली छप्परफाड़ कमाई

'सैयारा' ने लूट लिया बॉक्स ऑफिस, बनी ये कारनामा करने वाली इस साल की दूसरी फिल्म

Jul 27, 2025
12:52 pm

क्या है खबर?

मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म 'सैयारा' इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। फिल्म पहले ही दिन से बढ़िया कमाई कर रही है। 9 दिनों में ही फिल्म 200 करोड़ रुपये के क्लब में पहुंच गई है, जहां तक पहुंचने में बड़े-बड़े सितारों की हालत खराब हो जाती है। 'सैयारा' का जादू प्रशंसकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। यह इस साल की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म बन गई है।

कमाई

फिल्म ने कमा लिए 217 करोड़

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने दूसरे शनिवार यानी 9वें दिन 26.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इसी के साथ फिल्म ने भारत में 217.25 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। फिल्म ने 8वें दिन 18 करोड़ रुपये कमाए थे। फिल्म की कमाई लगातार बढ़ रही है और अब इसने 200 करोड़ रुपये के आंकड़े को भी पार कर लिया है और ये कमाल करने वाली यह इस साल की दूसरी फिल्म गई है।

रिकॉर्ड

'छावा' के बाद इस साल ये कमाल करने वाली दूसरी फिल्म बनी 'सैयारा'

बता दें कि भारत में इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में पहले स्थान पर विक्की कौशल की 'छावा' है। इसने 615.39 करोड़ रुपये की कमाई की थी, वहीं 217 करोड़ रुपये कमाकर 'सैयारा' दूसरे पायदान पर है। तीसरे स्थान पर 'हाउसफुल 5' है, जिसने 198.41 करोड़ का कारोबार किया था। 179.30 करोड़ रुपये की कमाई के साथ चौथे नंबर पर 'रेड 2' है और 5वें स्थान पर 165.39 करोड़ के कारोबार के साथ 'सितारे जमीन पर' है।

आंकड़े

यहां देखिए फिल्म के बॉक्स ऑफिस आंकड़े

'सैयारा' ने 21.5 करोड़ के साथ रिकॉर्ड तोड़ ओपनिंग की थी। दूसरे दिन फिल्म ने 26 करोड़ का कारोबार किया। तीसरे दिन फिल्म ने 35.75 करोड़ की कमाई की। चौथे दिन 24 करोड़ रुपये कमाए। पांचवे दिन फिल्म ने 25 करोड़ का क किया. छठे दिन फिल्म ने 21 करोड़ और सातवें दिन 19 करोड़ जुटाए। इस तरह से फिल्म ने पहले हफ्ते में 172.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।

कहानी

'सैयारा' की कहानी क्या है?

'सैयारा' के जरिए अनन्या पांडे के चचेरे भाई अहान पांडे ने बॉलीवुड में कदम रखा है, वहीं बतौर लीड हीरोइन अनीत की भी यह पहली फिल्म है। इसकी कहानी कृष कपूर (अहान) और वाणी बत्रा (अनीत) के इर्द-गिर्द घूमती है। कृष गायक बनना चाहते हैं तो वाणी राइटर। साथ काम करते हुए इन्हें प्यार हो जाता है, लेकिन जिंदगी इम्तिहान लेती है। ऐसा इम्तिहान, जिसने दर्शकों की आंखें नम कर दी। फिल्म के गानों ने भी धमाल मचाया हुआ है।