Page Loader
इजरायल में हजारों लोग सड़क पर उतरे, हमास से बंधकों को न छुड़ाने पर नाराजगी
इजरायल में सड़कों पर उतरे हजारों लोग (तस्वीर: फाइल एक्स/@FRANCE24)

इजरायल में हजारों लोग सड़क पर उतरे, हमास से बंधकों को न छुड़ाने पर नाराजगी

लेखन गजेंद्र
Sep 02, 2024
12:16 pm

क्या है खबर?

गाजा पट्टी में हमास द्वारा बंधक बनाए गए 6 लोगों के शव बरामद होने के बाद इजरायल में लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने सड़क पर रैली निकालकर अपना विरोध जताया। प्रदर्शनकारियों ने तेल अवीव, येरुशलम और अन्य शहरों में इजरायली झंडे लेकर प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया। प्रदर्शनकारियों ने तेल अवीव में पुलिस के बैरीकेड्स तोड़ दिए और राजमार्ग अवरूद्ध किया। पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए पानी की बौछार की।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें विरोध में जुटे लोगों का वीडियो

घटना

क्या है शव मिलने का मामला?

हमास ने पिछले साल 7 अक्टूबर को इजरायल में हमला कर कई लोगों को बंधक बनाया था, जिसमें कई लोग अब भी इजरायल नहीं लौटे हैं। इज़रायली सेना शनिवार को दक्षिणी गाजा के राफा में एक भूमिगत सुरंग में पहुंचा तो वहां 6 शव मिले, जिनकी पहचान लापता इजरायली नागरिकों के रूप में हुई। लोगों का आरोप है कि सरकार ने बंधकों को छुड़ाने के लिए प्रयास नहीं किया और पर्याप्त कदम नहीं उठाए।