इजरायल ने हमास के लगभग 100 ठिकानों को बनाया निशाना, शुरू हो सकता है जमीनी हमला
इजरायल-हमास युद्ध लगातार 14वें दिन जारी है और इजरायल ने गाजा पट्टी पर अपने हमले तेज कर दिए हैं। उसके नेताओं का कहना है कि अब इजरायल किसी भी समय जमीनी हमला शुरू कर सकता है। हालांकि, इजरायल को 2 और मोर्चों पर चुनौती मिल रही है, जिससे उसकी मुसीबतें बढ़ रही हैं। इस बीच अमेरिका उसका पूरा सहयोग कर रहा है और उसने इजरायल के लिए अतिरिक्त सैन्य सहायता देने की बात कही है।
इजरायल के हमले में हमास का सदस्य भी मरा
इजरायल बलों ने गाजा पट्टी में रातभर में हमास के 100 से अधिक ठिकानों पर हमला किया, जिसमें 7 अक्टूबर को हुए हमले में शामिल हमास के एक सदस्य की मौत हो गई। इस बीच इजरायली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने गुरुवार को गाजा सीमा पर सैनिकों से मुलाकात की। इसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि कभी भी सेना जमीनी स्तर पर हमले की शुरुआत कर सकती है और गैलेंटे ने उन्हें हरी झंडी दे दी है।
गाजा में तबाह हुई मस्जिद, चर्च पर हमले में गई कई जानें
गाजा के अस्पताल पर हुए हमले के बाद अब इसके जबालिया शहर में अल-ओमारी मस्जिद इजरायली हमले में तबाह हो गई। इससे पहले ग्रीक परंपरावादी चर्च पर हुए हमले में बड़ी संख्या में लोगों की जान गई और कई लोग घायल हुए हैं। इजरायली सेना ने दावा किया है कि उसने हमास के 330 आतंकियों को पकड़ा है, जिनके पास से हथियार और गोल-बारूद भी जब्त किये हैं।
इजरायल पर अन्य 2 मोर्चों से भी हमला
गुरुवार को लेबनानी क्षेत्र से इजरायल की ओर की गई गोलीबारी के जवाब में इजरायली सेना ने लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर रातभर हमला किया। लेबनान के साथ तनाव बढ़ने पर इजरायल ने उत्तरी सीमा के पास के इलाकों को खाली करवाना शुरू कर दिया है। इसके अलावा यमन से भी इजरायल को चुनौती मिल रही है। यहां से हौथी संगठन ने ड्रोन और मिसाइल छोड़े थे, जिन्हें अमेरिकी नौसेना के युद्धपोत ने विफल कर दिया।
वेस्ट बैंक में भी इजरायल की कार्रवाई
इजरायल ने फिलिस्तीन के दूसरे हिस्से वेस्ट बैंक पर आतंकवाद विरोधी अभियान में कई हमास समर्थकों को पकड़ा है। इसके लिए इजरायली सेना ने अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की। उन्होंने हमास के कथित आतंकी अहमद यासीन के घर को गिरा दिया। फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, गुरुवार को कब्जे वाले वेस्ट बैंक में इस छापेमारी और हवाई हमले में 5 बच्चों सहित 13 लोग मारे गए।
संयुक्त राष्ट्र ने कहा- जल्द ही मिलेगी गाजा को मानवीय सहायता
संयुक्त राष्ट्र के मानवतावादी प्रमुख मार्टिन ग्रिफिथ्स ने कहा, "हम यह सुनिश्चित करने के लिए सभी संबंधित पक्षों से बातचीत कर रहे हैं कि गाजा में सहायता अभियान जल्द से जल्द शुरू हो। पहली डिलीवरी अगले दिन या उसके आसपास शुरू होने वाली है।" बता दें कि राफा के जरिए गाजा में सहायता भेजने के लिए मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी और इजरायली प्रधानमंत्री के बीच एक समझौता हुआ है, लेकिन ये सहायता अब तक शुरू नहीं हुई है।
अमेरिका इजरायल को देगा अतिरिक्त सैन्य सहायता
घरेलू स्तर पर अतिरिक्त फंडिंग को लेकर घिरे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन संसद से इजरायल के लिए अतिरिक्त सैन्य सहायता मांगने वाले हैं। अमेरिका इजरायल को 1,164 अरब रुपये की अतिरिक्त सैन्य सहायता देगा। इसके साथ ही अमेरिका ने कहा कि इजरायल को वीजा माफी कार्यक्रम में शामिल कर रहा है। इस कार्यक्रम में ऐसे 40 यूरोपीय और एशियाई देश शामिल हैं, जिनके नागरिक बिना किसी वीजा के अमेरिका की यात्रा कर सकते हैं।
युद्ध में अब तक 6,500 से अधिक की मौत
इजरायल पर हमास के हमले बाद 7 अक्टूबर को शुरू हुए युद्ध में कम से कम 5,185 आम लोगों की जान जा चुकी है। इसके अलावा हमास के 1,500 से अधिक आतंकी भी मारे गए हैं। हमास के हमलों में इजरायल की तरफ 1,400 से अधिक लोगों की मौत हुई है, जबकि 4,834 अन्य लोग घायल हुए हैं। दूसरी तरफ इजरायली हमलों में गाजा में कम से कम 3,785 लोग मारे गए हैं और 12,500 अन्य घायल हुए हैं।