हमास अधिकारी का दावा- किसी को नहीं पता कि बंधक इजरायली नागरिकों में कितने जीवित
फिलिस्तीन में हमास के एक शीर्ष अधिकारी ओसामा हमदान ने खुलासा किया है कि गाजा में बंधक बनाए गए 120 इजरायली नागरिकों के बारे में किसी को जानकारी नहीं है। हमदान ने CNN के साथ साक्षात्कार में हमास द्वारा हाल ही में अस्वीकृत किए गए संघर्ष विराम प्रस्ताव पर भी बात की। इस प्रस्ताव में आतंकवादी समूह द्वारा बंधक बनाए गए लोगों को इजरायली जेलों में बंद फिलिस्तीनी कैदियों के बदले रिहा करने की मांग की गई थी।
इजरायल ने किया था 70 लोगों के जीवित होने का दावा
इजरायल ने दावा किया कि हमास द्वारा बंधक बनाए गए 120 इजरायली नागरिकों में से 70 जिंदा है, जबकि हमदान ने इसे नकार दिया और कहा कि जीवित लोगों की कोई जानकारी नहीं। वहीं हमदान ने हाल में इजरायली सेना द्वारा हमास से बचाए गए 4 बंधकों को मानसिक और शारीरिक दिक्कत होने पर इजरायल को ही दोषी बताया है। उन्होंने कहा कि अगर बंधकों को मानसिक दिक्कत है तो इसका कारण इजरायल है, जिसने गाजा में समस्याएं पैदा की।
संघर्ष विराम पर क्या बोले हमदान?
अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने पिछले दिनों हमास पर संयुक्त राष्ट्र समर्थित संघर्ष विराम प्रस्ताव को अस्वीकार करने का आरोप लगाया है। इस बारे में हमदान ने कहा कि यह प्रस्ताव लगभग वैसा ही है जो पिछले महीने पेश किया था। उन्होंने दावा किया कि प्रस्तावित समझौता आतंकवादी समूह की उन मांगों को पूरा नहीं करता, जिससे युद्ध समाप्त हो जाए। उन्होंने कहा कि युद्ध विराम के लिए इजरायल से साफ रूख की जरूरत है।