नेतन्याहू के सहयोगी ने उनके पक्ष में माहौल बनाने के लिए लीक किए थे गुप्त दस्तावेज
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के एक सहयोगी ने देश में प्रधानमंत्री के पक्ष में माहौल बनाने के लिए गुप्त दस्तावेज लीक किए थे, ताकि जनता की राय प्रभावित हो। इजरायल के रिशोन लीजियन मजिस्ट्रेट कोर्ट द्वारा जारी दस्तावेजों के अनुसार नेतन्याहू के सहयोगी एलीएजर फेल्डस्टीन पर मीडिया में कहानी छपवाने के लिए दस्तावेज लीक करने का आरोप है। फेल्डस्टीन को महीने की शुरुआत में गिरफ्तार किया गया था। उन पर दस्तावेज लीक करने के लिए मुकदमा चल रहा है।
गाजा पट्टी में 6 बंधकों की मौत के बाद देश में बदलना चाहता था माहौल
टाइम्स ऑफ इजरायल के मुताबिक, गाजा पट्टी में हमास द्वारा बंधक बनाए गए 6 बंधकों की हत्या के बाद इजरायल में नेतन्याहू के खिलाफ लोगों का गुस्सा था। लोगों ने नेतन्याहू को जिम्मेदार ठहराते हुए देशव्यापी प्रदर्शन किया था। तब फेल्डस्टीन का विचार था कि लीक से बंधक सौदे की बातचीत में रुकावट के लिए हमास नेता याह्या सिनवार को दोषी ठहराया जा सकता है। साथ ही यह संकेत देना था कि इजरायल में विरोध-प्रदर्शन हमास की वजह से है।
कैसे लीक किए गए दस्तावेज?
रिपोर्ट के मुताबिक, फेल्डस्टीन ने अप्रैल में इजरायली सेना के रिजर्विस्ट नॉन-कमीशन अधिकारी (NCO) से गुप्त दस्तावेज प्राप्त किए थे, जिनको ये दस्तावेज अवैध रूप से मिले थे। सेना को जब लीक के बारे में पता चला तो उसने आकलन किया कि इससे बंधकों को मुक्त कराने के साथ गाजा में सैन्य और खुफिया एजेंसियों के अभियान को भी नुकसान पहुंचा। जांच शुरू हुई तो रिजर्विस्ट NCO के साथ 3 अधिकारियों की पहचान हुई, जो उन्हें फेल्डस्टीन तक ले गए।