इजरायल ने गाजा के स्कूल पर किया हमला, 100 से ज्यादा की मौत
क्या है खबर?
मध्व-पूर्व में तनाव के बीच इजरायल के गाजा पट्टी पर हमले जारी हैं। ताजा हमले में इजरायल ने गाजा के एक स्कूल को निशाना बनाया है, जिसमें 100 से ज्यादा लोग मारे गए हैं।
बताया जा रहा है कि स्कूल में कई लोगों ने शरण ले रखी थी, जिनमें महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल हैं।
अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, सुबह की नमाज पढ़ने के दौरान दराज जिले में यह हमला हुआ है।
बयान
गाजा बोला- ये फिलिस्तीनियों के खिलाफ नरसंहार
गाजा के सरकारी मीडिया कार्यालय ने कहा, "इजरायली सेना ने अल-तबीन स्कूल के अंदर नरसंहार किया, जिसमें 100 से अधिक की जान चली गई और दर्जनों घायल हुए। यह स्पष्ट रूप से फिलिस्तीनी लोगों के खिलाफ नरसंहार के दायरे में आता है। सेना ने विस्थापित लोगों पर सीधे बमबारी की, जब वे सुबह की प्रार्थना कर रहे थे। नरसंहार की भयावहता और मरने वालों की बड़ी संख्या के कारण, आपातकालीन दल अभी तक शवों को बरामद नहीं कर पाए हैं।"
इजरायल
इजरायल बोला- हमास का कमांड सेंटर था स्कूल
इजराइली सेना का दावा है कि अल-तबीन स्कूल का इस्तेमाल हमास कार्यालय के रूप में किया जा रहा था और उसमें हमास के कई आतंकी मौजूद थे।
सेना ने कहा, "हमले से पहले नागरिकों को कम से कम नुकसान पहुंचे, इसके लिए कई कदम उठाए गए थे। इसके लिए इलाके की हवाई निगरानी की गई थी। साथ ही वहां मौजूद इजरायल की खुफिया युनिट के जरिए भी जानकारी इकट्ठा की गई थी।"
स्कूलों पर हमले
एक हफ्ते के भीतर स्कूलों पर चौथा हमला
इजरायल गाजा के स्कूलों पर पहले भी हमले कर चुका है। दिसंबर, 2023 में इजरायल ने गाजा के 2 स्कूलों पर बमबारी की थी, जिसमें 50 लोगों मारे गए थे।
अलजजीरा के मुताबिक, बीते एक हफ्ते में स्कूलों पर ये चौथा हमला है। 4 अगस्त को इजरायल ने शेख रजवान में हमामा स्कूल पर हमला किया था, जिसमें 16 लोगों की मौत हुई थी।
इजरायल-हमास युद्ध में अब तक 15,000 से ज्यादा बच्चों की मौत हो गई है।
हमले
गाजा में जारी हैं इजरायल के हमले
आज ही इजरायल ने उत्तरी गाजा के जबालिया में एक घर पर बमबारी की है, जिसमें कम से कम 6 लोग मारे गए हैं और 15 घायल हो गए हैं।
मध्य गाजा में डेर अल-बलाह के पूर्व में अल-मजरा स्कूल के पास एक तंबू पर इजरायली सेना द्वारा की गई बमबारी में 3 बच्चों सहित 4 की मौत हो गई है।
मध्य गाजा में नुसेरात शरणार्थी शिविर में एक घर पर इजरायली हमले में भी 4 लोग मारे गए हैं।