#NewsBytesExplainer: इजरायल के अभी तक गाजा पर जमीनी हमला न करने के पीछे क्या कारण हैं?
इजरायल-हमास युद्ध के बीच इजरायल की सेना गाजा पट्टी में जमीनी ऑपरेशन के लिए पूरी तैयार है। उसने गाजा की सीमा के पास हथियार और बख्तरबंद गाड़ियों के साथ लाखों सैनिकों को तैनात कर दिया है। इजरायल ने कुछ दिनों पहले ही कहा था कि वो गाजा मे घुसकर हमास को खत्म करेगा, लेकिन अब तक वो गाजा में नहीं घुसा है। आइए जानते हैं कि इजरायल के अब तक गाजा में न घुसने के क्या कारण हैं।
अमेरिका को नाराज नहीं करना चाहता इजरायल
अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडन इस जंग में इजरायल के साथ हैं, लेकिन वो दूसरी तरफ गाजा में मानवीय सहायता के भी पक्षधर हैं। उन्होंने चेताया भी था कि इजरायल गाजा पर नियंत्रण की गलती न करे। यदि इजरायल ऐसा करता है तो मध्य-पूर्व में हालात बेकाबू हो सकते हैं और मानवीय संकट खड़ा हो सकता है। इसके कारण अमेरिका नाराज हो सकता है और इसी कारण इजरायल अभी गाजा में दाखिल नहीं हुआ है।
ईरान खोल सकता है दूसरा मोर्चा
ईरान ने चेतावनी दी थी कि अगर इजरायल ने गाजा पट्टी पर जमीना हमला किया तो जंग का एक और मोर्चा खुल सकता है। कहा जा रहा है कि ईरान के इशारे पर ही लेबनान का कट्टरपंथी समूह हिजबुल्लाह इजरायल पर हमले कर रहा है। ईरान ही हमास और हिजबुल्लाह जैसे आतंकी संगठनों को ट्रेनिंग, हथियार और वित्तीय मदद देता है। अगर इजरायल गाजा में दाखिल हुआ तो ईरान के इशारे पर हिजबुल्लाह इजरायल के खिलाफ मोर्चा खोल सकता है।
कई मुस्लिम देश उतर सकते हैं जंग के मैदान में
साल 1967 में जॉर्डन, मिस्र, इराक, कुवैत, सीरिया, सूडान और अल्जीरिया जैसे देशों ने मिलकर इजरायल पर हमला बोल दिया था। हालांकि, इजरायल ने इस युद्ध को जीता था। अब यदि इजरायल गाजा में दाखिल होता है तो वहां बड़ी संख्या में पलायन देखने को मिल सकता है, जिसका डर पड़ोसी मुस्लिम देशों को सता रहा है। ऐसे में हो सकता है कि एक बार फिर से ईरान समेत कुछ मुस्लिम देशों का एक समूह इजरायल पर हमला बोल दे।
गाजा में मानवीय संकट से दुनियाभर में बढ़ रही इजरायल के प्रति नाराजगी
इजरायल ने गाजा में बिजली, पानी और ईंधन की आपूर्ति को बंद कर दिया है। उसके हमलों में लाखों लोग बेघर हो गए हैं और अस्पतालों ने भी अब हाथ खड़े कर दिए हैं। गाजा के अस्पताल पर हुए हमले के बाद से यहां हालात और खराब हो गए हैं, जिससे दुनियाभर में इजरायल के खिलाफ आक्रोश है। इजरायल के गाजा में दाखिल होने पर मानवीय संकट और बिगड़ सकता है और इससे उसके प्रति नाराजगी बढ़ सकती है।
गाजा में बनी सुरंगों से उल्टा पड़ सकता है इजरायल का हमले का दांव
हमास ने पूरे गाजा में लगभग 1,300 सुरंग बना रखी हैं, जो 500 किलोमीटर तक फैली हुई हैं। इजरायली बलों के अनुसार, जमीन के नीचे हमास का पूरा शहर है, जिसमें उसके कई गुप्त ठिकाने हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, सुरंगों के कारण इजरायली सेना के लिए जमीनी हमला चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है और वो हमास द्वारा बिछाए गई सुरंगों में बुरी तरह फंस सकती है। इजरायल के गाजा पर हमला न करने के पीछे ये भी एक कारण है।
बंधक बनाए गए लोगों के लिए बढ़ सकता है खतरा
हमास ने इजरायल पर हमले के समय न केवल बड़े पैमाने पर नरसंहार किया था, बल्कि इजरायल और अन्य देशों के कई नागरिकों को भी बंधक बना लिया था। इससे इजरायल के लोगों में गुस्सा है और वो प्रधनमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। यदि इजरायली सेना गाजा में दाखिल हुई तो बंधकों की जान को खतरा हो सकता है। इससे इजरायल की जनता में रोष बढ़ सकता है और हालात बेकाबू हो सकते हैं।