
डोनाल्ड ट्रंप अपने बयान से फिर पलटे, कहा- भारत और पाकिस्तान का परमाणु युद्ध मैंने रुकवाया
क्या है खबर?
भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्धविराम को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार विरोधाभासी बयान दे रहे हैं।
अब ट्रंप ने एक बार फिर दावा किया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध उन्होंने ही रुकवाया है। ट्रंप ने कहा कि दोनों देशों के बीच तनाव इतना बढ़ गया था कि वे परमाणु युद्ध के बहुत करीब पहुंच गए थे।
बता दें कि इससे पहले ट्रंप युद्धविराम को लेकर अलग-अलग बयान दे चुके हैं।
बयान
ट्रंप बोले- मैंने युद्ध रुकवाया, लेकिन श्रेय नहीं मिला
फॉक्स न्यूज को दिए गए एक साक्षात्कार में ट्रंप ने युद्धविराम में अपनी कथित भूमिका की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह उनकी अब तक की सबसे बड़ी सफलताओं में से एक है।
उन्होंने कहा, "यह मेरी इतनी बड़ी सफलता है, मगर मुझे इसका श्रेय कभी नहीं मिलेगा। भारत और पाकिस्तान दोनों ही परमाणु ताकतें हैं और उस वक्त नफरत इतनी चरम पर थी कि अगला चरण 'एन' शब्द था।"
परमाणु
ट्रंप ने कहा-
जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या 'एन' का मतलब न्यूक्लियर है, तो उन्होंने पुष्टि करते हुए कहा, "हां, एन से मेरा यही मतलब है। यह शब्द दुनिया के लिए सबसे खतरनाक शब्दों में से एक है। उस वक्त दोनों देशों के बीच मिसाइलों का इस्तेमाल बढ़ रहा था और प्रतिक्रिया दर प्रतिक्रिया की स्थिति बन गई थी। मैंने उन्हें फोन किया। मैंने कहा कि हम व्यापार की बात कर सकते हैं। इससे तनाव कम होगा।"
मदद
पहले ट्रंप ने कहा था- युद्धविराम नहीं, केवल मदद की
इससे पहले ट्रंप ने कहा था कि उन्होंने युद्धविराम नहीं करवाया, केवल युद्ध रोकने में मदद की।
उन्होंने कहा था, "मैं ये नहीं कहता कि ये मैंने किया, लेकिन ये पक्का है कि पिछले हफ्ते भारत-पाकिस्तान के बीच जो हुआ, मैंने उसे समझौते पर लाने में मदद की। भारत-पाकिस्तान के बीच और भी भयावह हमले हो सकते थे। दोनों देशों ने अचानक मिसाइल दागनी शुरू कर दी थी, लेकिन हमने सब सेटल कर दिया।"
टैरिफ
ट्रंप ने फिर दोहराया- भारत टैरिफ शून्य करने के लिए तैयार
ट्रंप ने एक बार फिर कहा कि भारत टैरिफ शून्य करने के लिए तैयार हो गया है।
उन्होंने कहा, "भारत उन देशों में से एक है, जो सबसे ज्यादा टैरिफ लगाते हैं। वे व्यापार को लगभग असंभव बना देते हैं। मगर क्या आपको पता है अब वे अमेरिका के लिए अपने शुल्क में 100 प्रतिशत कटौती करने को तैयार हैं।"
15 मई को भी ट्रंप ने दावा किया था कि भारत टैरिफ शून्य करने के लिए राजी हो गया है।
पहला बयान
ट्रंप ने ही किया था युद्धविराम का ऐलान
10 मई को अचानक ट्रंप ने सोशल मीडिया पर भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम का ऐलान कर दिया था।
उन्होंने कहा था, 'अमेरिका की मध्यस्थता में रातभर हुई बातचीत के बाद मुझे ये बताते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान पूर्ण और तत्काल युद्धविराम के लिए सहमत हुए हैं। दोनों देशों को समझदारी दिखाने पर बहुत-बहुत बधाई।'
हालांकि, इसके बाद भारत ने कहा था कि युद्धविराम में किसी ने मध्यस्थता नहीं की।