
पाकिस्तान: नूर खान एयरबेस पर हमले के बाद बंकर में छिप गया था जनरल असीम मुनीर
क्या है खबर?
पाकिस्तान में भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान नूर खान एयरबेस पर सटीक निशाना लगाया, जिससे भारी नुकसान हुआ।
CNN-न्यूज 18 के मुताबिक, हमलों के बाद पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल असीम मुनीर को रावलपिंडी में जनरल मुख्यालय (GHQ) के अंदर एक मजबूत बंकर में स्थानांतरित कर दिया गया था।
बता दें, भारत ने पाकिस्तान के हमलों का जवाब देते हुए उनके कई एयरबेस पर मिसाइलें दागी जिससे पाकिस्तान का बड़ा नुकसान हुआ है।
हमला
इस्लामाबाद से 10 किलोमीटर दूर है एयरबेस
नूर खान एयरबेस पाकिस्तान के एयर मोबिलिटी कमांड का मुख्यालय है, जो राजधानी इस्लामाबाद से 10 किलोमीटर दूर है। यह अति सुरक्षित एयरबेस है।
भारत ने पाकिस्तान के जिन एयरबेसों को निशाना बनाया था, उसमें नूर खान प्रमुख था।
चीनी फर्म मिजाजविजन और भारत के कावा स्पेस की सैटेलाइट इमेज के मुताबिक, बेस के बुनियादी ढांचे को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचा है।
इसमें ईंधन ट्रक नष्ट हो गए, गोदाम की छत क्षतिग्रस्त हो गई और रनवे क्षतिग्रस्त हुआ।
ट्विटर पोस्ट
कुछ तस्वीरों में सामने आया था नुकसान
Imagery released by an Indian firm (KAWASPACE) spotlights damage at Pakistan’s Bholari Airbase - the Indian Air Force strike appears to have severely damaged a hangar, debris visible along with structural damage, runway proximity = possible quick reaction role for the hangar (?) pic.twitter.com/YC0Dg61d8e
— Damien Symon (@detresfa_) May 11, 2025