LOADING...
डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ फिर सड़कों पर अमेरिकी जनता, हजारों लोगों ने राष्ट्रपति आवास घेरा
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ फिर जनता सड़कों पर उतरी

डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ फिर सड़कों पर अमेरिकी जनता, हजारों लोगों ने राष्ट्रपति आवास घेरा

लेखन आबिद खान
Apr 20, 2025
11:17 am

क्या है खबर?

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों के खिलाफ एक बार फिर पूरे अमेरिका में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान अमेरिका के सभी 50 राज्यों में हजारों लोग ट्रंप के खिलाफ सड़कों पर उतरे। इन प्रदर्शनों को '50501 आंदोलन' नाम दिया गया है। इसका मतलब है- 50 राज्य, 50 प्रदर्शन और 1 आंदोलन। प्रदर्शनकारियों ने व्हाइट हाउस से लेकर टेस्ला के शोरूम के सामने प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति ट्रंप के खिलाफ नाराजगी जताई।

आंकड़े

आंकड़ों में जानें कितना बड़ा था प्रदर्शन

सभी 50 राज्यों में 1,200 से ज्यादा जगहों पर लोगों ने अपना विरोध दर्ज कराया, जबकि आयोजकों ने करीब 700 जगहों पर प्रदर्शन की उम्मीद जताई थी। प्रदर्शन में 150 से ज्यादा समूहों, अधिकार संगठन, श्रमिक संघ, LGBTQ+ अधिवक्ता और चुनाव कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। हालांकि, प्रदर्शन के दौरान केवल बड़े शहरों में ही ज्यादा भीड़ जुटी। छोटी जगहों पर भीड़ 5 अप्रैल को हुए प्रदर्शनों की तुलना में कम थी।

नारे

प्रदर्शनकारियों ने ट्रंप के खिलाफ लगाए नारे

प्रदर्शनकारियों ने व्हाइट हाउस के बाहर जमकर नारेबाजी की और पोस्टरों पर तीखे संदेश लिखकर लाए। इन संदेशों में लिखा था, 'ट्रंप को अल सल्वाडोर जेल में निर्वासित करो', 'न कोई राजा है, न कोई कुलीन है'। आंदोलन की प्रवक्ता हीदर डन ने कहा, "यह आंदोलन किसी पार्टी के खिलाफ नहीं, बल्कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए है। हमारा मकसद है एक ऐसी सरकार की मांग करना जो जनता के हक में फैसले ले, न कि मुनाफे के लिए।"

Advertisement

बयान

क्या बोले प्रदर्शनकारी?

न्यूयॉर्क टाइम्स से बात करते हुए आरोन बर्क ने कहा, "मुझे चिंता है कि प्रशासन बिना उचित प्रक्रिया के अनिर्दिष्ट अप्रवासियों को निर्वासित करने से नहीं रुकेगा और अमेरिकी नागरिकों को कैद करके निर्वासित कर देगा। यह कहां रुकेगा?" AP से बात करते हुए थॉमस बासफोर्ड ने कहा, "अमेरिका में आजादी के लिए यह बहुत ही खतरनाक समय है। मैं चाहता हूं कि युवा जानें कि कभी-कभी हमें आजादी के लिए लड़ना पड़ता है।"

Advertisement

वजह

ट्रंप के खिलाफ क्यों हो रहे हैं प्रदर्शन?

ट्रंप जबसे राष्ट्रपति बन हैं, तबसे वे अप्रवासियों पर सख्त कार्रवाई कर उन्हें निर्वासित कर रहे हैं। उन्होंने एलन मस्क के नेतृत्व में DOGE विभाग बनाया है, जो नौकरियों से छंटनी करने में जुटा है। इसके अलावा उन्होंने कई प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों की फंडिंग रोक दी है और फिलिस्तीन अधिकार कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है। ट्रांसजेंडरों की सुरक्षा और स्वास्थ्य कार्यक्रमों के फंड में कटौती को लेकर भी लोग ट्रंप के खिलाफ गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।

गोल्फ

प्रदर्शनों के बीच गोल्फ खेलते रहे ट्रंप

प्रदर्शनों पर व्हाइट हाउस ने कहा, "राष्ट्रपति ट्रंप की स्थिति स्पष्ट है। वह हमेशा पात्र लाभार्थियों को सामाजिक सुरक्षा और मेडिकेयर देने के पक्ष में हैं। डेमोक्रेट्स का रुख अवैध विदेशियों को सामाजिक सुरक्षा और मेडिकेयर लाभ देना है। यह इन कार्यक्रमों को दिवालिया कर देगा।" प्रदर्शनों के दौरान ट्रंप फ्लोरिडा के अपने आलीशान घर में गोल्फ खेलते रहे। व्हाइट हाउस ने बताया कि शनिवार को ट्रंप ने गोल्फ खेला है और रविवार को भी उनकी ऐसी ही योजना है।

Advertisement