
हमारी बहुस्तरीय वायु रक्षा प्रणाली को भेदना पाकिस्तान के लिए नामुमकिन था- भारतीय सेना
क्या है खबर?
भारत की तीना सेनाओं के सैन्य ऑपरेशन के महानिदेशक (DGMO) ने अपनी दूसरी संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस सोमवार को की, जिसमें लेफ्टिनेंट जरनल राजीव घई, वाइस एडमिरल एएन प्रमोद और एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती शामिल हुए।
इस दौरान एयर मार्शल भारती ने बताया कि हमारी वायु रक्षा प्रणाली को भेदना दुश्मन देश पाकिस्तान के लिए नामुकिन था, जो दीवार की तरह खड़ी थी। हमारी सेना ने चाइनीज पीएल मिसाइल, लॉन्ग रेंज रॉकेट और लाइट एम्युनेशन सिस्टम को मार गिराया।
बयान
लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने क्या कहा?
लेफ्टिनेंट घई ने बताया कि आतंकियों पर हमारे सटीक हमले कोई अंतरराष्ट्रीय सीमा को पार किए बिना किया था। हमने अपनी वायु रक्षा की तैयारी पहले कर ली थी।
उन्होंने बताया कि वायु रक्षा उपकरण, काउंटर मैंड एरियर सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक वार फेयर के साधन के साथ एक अनोखा मेलजोल तैयार किया गया था, इसलिए जब 9-10 मई की रात को पाकिस्तान वायुसेना ने हमारे वायु क्षेत्र में लगातार हमले किए, तो मजबूत एयर ग्रिड के सामने विफल हो गए।
सफलता
कैसे सुरक्षा को भेद नहीं पाई पाकिस्तानी सेना?
राजीव घई एक ग्राफिक में दिखाया कि अंतरराष्ट्रीय सीमा से कई स्तरीय रडार, काउंटर, अनमैंड एरियर सिस्टम, उसके पीछे शोल्डर फायर हथियार, पुराने वायु रक्षा हथियार और आधुनिक वायु रक्षा प्रणाली से सुरक्षा हो रही थी।
इससे मुमकिन नहीं था कि पाकिस्तानी वायुसेना इस बहुस्तरीय सुरक्षा को पारकर हमारे किसी सैन्य अड्डे या वायु क्षेत्र को निशाना बनाए।
उन्होंने कहा कि अगर उनकी वायुसेना किसी स्तर को पार भी कर गई, तो भी कोई न कोई प्रणाली उनको मार गिराएगी।
ट्विटर पोस्ट
सेना ने दी जानकारी
#VIDEO | Special Defence Briefing on India-Pakistan military action: Referring to #Indian skipper Virat Kohli's retirement announcement earlier in the day, DGMO Lieutenant General Rajiv Ghai drew a parallel between cricket and military operations. Here's what he said:
— Greater Kashmir (@GreaterKashmir) May 12, 2025
"I was… pic.twitter.com/izxJKTru6l
निशाना
ड्रोन और UAV को भी मार गिराया
घई ने बताया कि पाकिस्तान के एयरबेस की दुर्दशा हो गई, लेकिन हमारे एयरबेस सुरक्षा से लैस हैं।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के ड्रोन और हथियार से युक्त UAV को भी इस बहुस्तरीय ग्रिड ने नकाम कर दिया। बचे-कुचे ड्रोन को शोल्डर फायर सुरक्षा ने मार गिराया।
वाइस एडमिरल एएन प्रमोद ने बताया कि जहाजी बेड़ों ने भी तकनीक की मदद से पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइल को नाकाम किया।
ट्विटर पोस्ट
सेना की बहुस्तरीय वायु रक्षा प्रणाली
Indian Multi Layered Counter Drone And Air Defence Grid pic.twitter.com/vmfBozHGXB
— Alpha Defense™🇮🇳 (@alpha_defense) May 12, 2025