
रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचे सोने के दाम, जानिए क्या है कारण
क्या है खबर?
अमेरिका-चीन ट्रेड वॉर के बीच वैश्विक आर्थिक वृद्धि की आशंकाओं के कारण सोमवार (21 अप्रैल) को सोने की कीमतें सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई।
डॉलर के कमजोर होने से भी तेजी आई है। शुरुआत में 3,384 डॉलर के रिकॉर्ड उच्च स्तर को छूने के बाद हाजिर सोना 1.7 फीसदी बढ़कर 3,383.87 डॉलर (करीब 2.87 लाख रुपये) प्रति औंस पर पहुंच गया।
भारत में MCX गोल्ड ने 96,747 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड उच्च स्तर को छू लिया।
कारण
इस कारण बढ़ा सोने में निवेश
अमेरिकी सोना वायदा के भाव 2 फीसदी बढ़कर 3,396 डॉलर (करीब 2.88 लाख रुपये) प्रति औंस पर पहुंच गए।
सोने में उछाल डॉलर इंडेक्स के 3 साल के निचले स्तर पर पहुंचने को माना जा रहा है। इससे अन्य मुद्राधारकों के लिए सोना खरीदना ज्यादा फायदेमंद हो गया है।
IG मार्केट रणनीतिकार येप जून रोंग ने कहा, "बाजार अमेरिकी टैरिफ तनाव और मुद्रास्फीति संबंधी चिंताओं से प्रेरित भू-राजनीतिक जोखिमों को ध्यान में रखते हुए मूल्य निर्धारण कर रहे हैं।"
तनाव
चीन की चेतावनी से और बढ़ेगा तनाव
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा 2 अप्रैल से कई देशों पर पारस्परिक टैरिफ लागू करने के बाद वाशिंगटन और बीजिंग के बीच तनाव बढ़ गया है, जबकि कुछ देशों को अस्थायी रूप से छूट मिली है।
दूसरी तरफ चीन ने सोमवार को अमेरिका के साथ व्यापक आर्थिक समझौतों पर बातचीत करने वाले देशों के खिलाफ चेतावनी जारी की है।
इन बढ़ते तनावों के कारण सुरक्षित-संपत्ति के रूप में सोने की मांग में वृद्धि हुई है।