
पूर्व सेना प्रमुख जनरल मनोज नरवणे ने कहा- युद्ध कोई बॉलीवुड रोमांटिक फिल्म नहीं
क्या है खबर?
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बाद संघर्ष विराम पर उठ रहे सवालों पर पूर्व भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज नरवणे का कहना है कि युद्ध कोई रोमांटिक फिल्म नहीं है।
उन्होंने महाराष्ट्र के पुणे में आयोजित इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के डायमंड जुबली समारोह में कहा कि यह सेना का संघर्ष विराम नहीं है बल्कि सैन्य कार्रवाई को रोका गया है।
उन्होंने कहा कि उनकी पहली पसंद कूटनीति है, लेकिन युद्ध के लिए भी तैयार हैं।
बयान
सीमावर्ती इलाकों में रहने वालों में डर का माहौल- नरवणे
पूर्व सैन्य अधिकारी ने कहा कि युद्ध कोई बॉलीवुड की रोमांटिक फिल्म नहीं है, यह गंभीर मामला है। युद्ध में बच्चे अपने माता-पिता को खो देते हैं।
उन्होंने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोग युद्ध से सदमे में हैं। यहां रहने वाले बच्चों ने भी गोलाबारी देखी है और रात में आश्रयों की ओर भागना पड़ता है।
उन्होंने कहा कि भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' से कड़ा संदेश दिया। आतंकी घटनाएं नहीं रूकी तो पाकिस्तान को कीमत चुकानी पड़ेगी।
ट्विटर पोस्ट
मनोज नरवणे ने एक कार्यक्रम में अपनी बात रखी
STORY | War is not romantic, Bollywood movie, says ex-Army chief Naravane
— Press Trust of India (@PTI_News) May 12, 2025
READ: https://t.co/1iXHjoaYTQ
VIDEO: Speaking at an event in Pune, Former Indian Army Chief General Manoj Naravane (@ManojNaravane) said, "War or violence should be the last thing we should resort to,… pic.twitter.com/9UgyMyIyQp