
भारत-पाकिस्तान के बीच DGMO स्तर की वार्ता आज, प्रधानमंत्री मोदी NSA और वायुसेना प्रमुख से मिले
क्या है खबर?
भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम के बाद सोमवार को दोनों देशों के सैन्य ऑपरेशनों के महानिदेशक (DGMO) स्तर पर बातचीत होगी।
बातचीत में संघर्ष विराम से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है और कुछ निर्णय लिए जा सकते हैं।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर उच्च स्तरीय बैठक हुई थी, जिसमें तीनों सेनाओं के प्रमुख, विदेश मंत्री एस जयशंकर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल हुए थे।
बैठक
प्रधानमंत्री मोदी ने NSA और वायुसेना प्रमुख से अलग बात की
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने आवास पर उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक करने के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल और वायुसेना प्रमुख एपी सिंह के साथ अलग बैठक की है।
बताया जा रहा है कि DGMO स्तर की बैठक में युद्ध विराम समझौतों को लेकर बातचीत हो सकती है। यह बैठक पहले दोपहर 12 बजे होनी थी, जिसे टाल कर शाम में कर दिया गया।
दूसरी तरफ, सरकार ने सभी 32 हवाई अड्डों पर लगे अस्थायी प्रतिबंध हटा लिए हैं।
ट्विटर पोस्ट
प्रधानमंत्री मोदी के आवास पर बैठक
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7, LKM में एक बैठक की अध्यक्षता की।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 12, 2025
बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, NSA अजीत डोभाल, CDS, तीनों सेनाओं के प्रमुख मौजूद रहे। pic.twitter.com/bDDyWwyQav