
भारत ने पाकिस्तान के मिराज लड़ाकू को मार गिराया, सेना ने पुष्टि की
क्या है खबर?
भारत के तीनों सेनाओं के सैन्य ऑपरेशन महानिदेशक (DGMO) की ओर से सोमवार को की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुष्टि की गई कि भारतीय सेना ने पाकिस्तानी वायुसेना के लड़ाकू मिराज जेट को मार गिराया था।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय वायुसेना में एयर मार्शल एके भारती ने वीडियो में पाकिस्तानी मिराज लड़ाकू विमान का मलबा दिखाया। इससे पाकिस्तान को काफी नुकसान हुआ है।
इसके विपरीत बहुस्तरीय वायु रक्षा प्रणाली के कारण भारत पर पाकिस्तानी वायुसेना का कोई असर नहीं हुआ।
हमला
पाकिस्तान के पास हैं 2 तरह के मिराज लड़ाकू विमान
पाकिस्तान की वायुसेना के पास 2 तरह के मिराज लड़ाकू विमान है, जिसे उसने काफी समय पहले फ्रांस की डसाल्ट कंपनी से खरीदा था।
उसके पास मिराज-III और मिराज-5 सुपरसोनिक जेट है। मिराज-III इंटरसेप्टर के लिए और मिराज-5 को सतह पर हमले के लिए उपयोग में लाया जाता है।
पाकिस्तान दोनों को काफी जरूरी मानती है और अपने हवाई बेड़े में शामिल किया है। यह काफी पुराने हो चुके हैं, लेकिन वह इन्हें अपग्रेड करती है।
ट्विटर पोस्ट
सेना ने वीडियो किया जारी
🚨 DGMO briefing 🇮🇳
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) May 12, 2025
India releases PROOF of Pakistani Mirage being SHOT DOWN 🔥 pic.twitter.com/Ug9ygMQ8Xp
ट्विटर पोस्ट
मिराज की तस्वीर
Indian airforce shot down Mirage jet of Pakistan airforce.
— Akshit Singh 🇮🇳 (@IndianSinghh) May 12, 2025
Enjoy the meltdown of Pakistanis now. pic.twitter.com/OrWkn9ai2K