
डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा दावा, कहा- भारत ने जीरो टैरिफ व्यापार समझौते की पेशकश की
क्या है खबर?
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को लेकर एक और बड़ा दावा कर दिया है। उन्होंने कहा है कि भारत ने अमेरिका को एक शून्य टैरिफ व्यापार समझौते की पेशकश की है।
हालांकि, इस संबंध में भारत की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
बता दें कि ट्रंप फिलहाल 3 मध्य-पूर्व देशों के दौरे पर हैं। कतर की राजधानी दोहा में उन्होंने व्यापारियों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ चर्चा में ये बात कही।
बयान
क्या बोले ट्रंप?
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, कतर में व्यापारिक नेताओं के साथ एक कार्यक्रम में बोलते हुए ट्रंप ने कहा, "भारत में कुछ भी बेचना बहुत कठिन है। भारत सरकार ने हमें एक ऐसा सौदा पेश किया है, जिसके तहत वे मूल रूप से हमसे कोई शुल्क नहीं वसूलने को तैयार हैं।" यानी ट्रंप शून्य टैरिफ समझौते की ओर इशारा कर रहे हैं।
हालांकि, ट्रंप ने भारत के कथित प्रस्ताव के बारे में कोई और स्पष्ट जानकारी नहीं दी।
व्यापार
युद्धविराम को लेकर ट्रंप ने किया था 'व्यापार रोकने' वाला दावा
भारत-पाकिस्तान में हुए युद्धविराम को लेकर ट्रंप ने दावा किया था कि उन्होंने दोनों देशों से व्यापार बंद करने की धमकी दी थी, इसके बाद वे युद्धविराम पर सहमत हुए।
ट्रंप ने कहा था, "मैंने दोनों से कहा कि इसे रोकते हैं। अगर आप इसे रोकते हैं तो हम व्यापार कर रहे हैं। अगर आप नहीं रोकते तो हम कोई व्यापार नहीं करेंगे। लोगों ने कभी भी व्यापार का उस तरह से इस्तेमाल नहीं किया जैसा मैंने किया।"
ऐपल
ट्रंप ने टिम कुक से कहा- नहीं चाहता आप आईफोन भारत में बनाएं
ट्रंप ने दावा किया कि उन्होंने ऐपल के CEO टिम कुक से बात की है और उनसे भारत में ऐपल के उत्पादन का विस्तार न करने के लिए कहा है।
ब्लूमबर्ग के मुताबिक, ट्रंप ने दोहा में कुक से कहा, "हमें आपके भारत में निर्माण करने में कोई दिलचस्पी नहीं है। वे अपना ख्याल खुद रख सकते हैं।"
रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने कहा है कि इसके बाद ऐपल अमेरिका में अपना उत्पादन बढ़ाने के लिए राजी हुआ है।
टैरिफ
टैरिफ को लेकर भारत-अमेरिका में बातचीत जारी
ट्रंप का ये बयान ऐसे वक्त आया है, जब भारत और अमेरिका में टैरिफ को लेकर बातचीत जारी है।
भारत के वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल अधिकारियों के साथ वार्ता के लिए 17 से 20 मई तक अमेरिका के दौरे पर रहेंगे।
30 अप्रैल को ट्रंप ने कहा था, "भारत के साथ टैरिफ मुद्दों पर वार्ता बहुत अच्छी चल रही है। हमें लगता है कि हम जल्द ही एक समझौता कर लेंगे।"
टैरिफ विवाद
ट्रंप ने भारत पर लगाया था 26 प्रतिशत टैरिफ
ट्रंप ने 2 अप्रैल को करीब 60 देशों पर टैरिफ लगाया था। इसमें भारत भी शामिल था, जिस पर 26 प्रतिशत टैरिफ लगाया गया था।
ट्रंप का कहना है कि इससे अमेरिका का व्यापार घाटा कम होगा और घरेलू उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा।
हालांकि, ट्रंप ने 10 अप्रैल को चीन को छोड़कर सभी देशों पर टैरिफ 90 दिनों के लिए रोक दिया था। भारत अब अमेरिका से व्यापार समझौते के प्रयासों में जुटा है।