
डोनाल्ड ट्रंप हार्वर्ड यूनिवसिर्टी से वापस लेंगे टैक्स छूट का दर्जा, जानिए क्या है कारण
क्या है खबर?
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हार्वर्ड यूनिवसिर्टी से उसके टैक्स छूट का दर्जा वापस लेने का ऐलान कर दिया है।
उन्होंने कहा कहा कि वह यूनिवसिर्टी से टैक्स छूट का दर्जा वापस लेने जा रहे हैं और वह इसी लायक है।
इससे पहले राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रतिष्ठित संस्थान के लिए 2 अरब डॉलर (लगभग 16,800 करोड़ रुपये) से अधिक की संघीय निधि पर रोक लगा दी थी। उस दौरान उन्होंने यूनिवर्सिटी पर सख्त कार्रवाई करने के संकेत दिए थे।
बयान
राष्ट्रपति ट्रंप ने क्या दिया बयान?
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में कहा, 'हम हार्वर्ड यूनिवर्सिटी का टैक्स मुक्ता दर्जा छीनने जा रहे हैं। वे इसी के लायक हैं!'
बता दें कि ट्रंप प्रशासन ने हार्वर्ड के अलावा कोलंबिया और अन्य अमेरिकी यूनिवर्सिटी को दी जाने वाली सरकारी धनराशि पर रोक लगा रखी है।
इसका कारण गाजा में हमास के खिलाफ जारी इजरायल के युद्ध को लेकर यूनिवर्सिटी परिसर में छात्रों का फिलिस्तीन समर्थक और इजरायल विरोधी प्रदर्शन करना रहा है।
खतरा
ट्रंप ने प्रदर्शनकारियों को विदेश नीति के लिए बताया खतरा
राष्ट्रपति ट्रंप ने यूनिवर्सिटी में हुए प्रदर्शन के बाद प्रदर्शनकारियों को अमेरिका की विदेश नीति के लिए बड़ा खतरा करार दिया था।
उन्होंने कहा था कि ये छात्र यहूदी विरोधी हैं और हमास आतंकी समूह से सहानुभूति रखते हैं।
इसके अलावा, अब ट्रंप प्रशासन प्रदर्शन में शामिल हुए कुछ विदेशी प्रदर्शनकारियों को अमेरिका से निर्वासित करने का भी प्रयास कर रहा है और उसने देश भर में सैकड़ों वीजा रद्द कर दिए हैं। इससे छात्रों में चिंता की लहर है।