
मिलिए दुनिया के सबसे लंबे और छोटे कुत्ते से, जानें दोनों के बीच कितना अंतर
क्या है खबर?
अमेरिका के रहने वाले दुनिया के सबसे लंबे और सबसे छोटे कुत्तों के बीच लगभग 3 फीट का अंतर है और दोनों का एक दूसरे से मिलना काफी सुर्खियां बटोर रहा है।
इससे दोनों ने यह साबित कर दिया कि सच्ची दोस्ती के लिए आकार मायने नहीं रखता है।
गिनीज बुक के अनुसार, दुनिया का सबसे लंबा कुत्ता रेजिनाल्ड है, जिसकी लंबाई 3 फीट 4 इंच है, जबकि दुनिया के सबसे छोटे कुत्ते पर्ल की लंबाई 3.59 इंच है।
सबसे बड़ा कुत्ता
दुनिया का सबसे बड़ा कुत्ता है रेजिनाल्ड
रेजिनाल्ड ग्रेट डेन नस्ल का 7 वर्षीय कुत्ता है।
रेजिनाल्ड को उसके मालिक सैम एक पपी के तौर पर अपने घर में लाए थे और धीरे-धीरे उसकी लंबाई इतनी बढ़ गई कि आज उसका नाम गिनीक बुक में दर्ज है।
सैम का कहना है, "जब से मैंने उसे पाला है, तब से लेकर लगभग डेढ़ साल तक वो बढ़ता चला गया, लेकिन वह अभी भी दिल से एक छोटा पपी है और एक मानव बच्चे की तरह व्यवहार करता है।"
सबसे छोटा कुत्ता
दुनिया का सबसे छोटा कुत्ता है पर्ल
पर्ल चिहुआहुआ नस्ल का कुत्ता है, जो 4 साल का है।
पर्ल को पहली बार इटली के शहर मिलान में टीवी शो 'लो शो देई रिकॉर्ड' के एक एपिसोड के दौरान दुनिया को दिखाया गया था। उसे अंडे के आकार की सीट पर मंच पर लाया गया था।
पर्ल की मालकिन वेनेसा सेमलर ने बताया कि उनके पर्ल का स्वभाव बाकी चिहुआहुआ के मुकाबल बहुत शांत है और उनके पास तीन और कुत्ते हैं, लेकिन पर्ल ही बहुत छोटा है।
मुलाकात
दोनों कुत्तों की मुलाकात रही शानदार- वेनेसा
वेनेसा ने बताया कि हाल ही में दोनों कुत्तों की मुलाकात को लेकर हम लोग काफी उत्सुक थे और पर्ल भी बड़े कुत्तों के साथ खुश रहता है।
उन्होंने आगे बताया, "जब दोनों कुत्ते मिले तो ऐसा लगा ही नहीं कि दोनों पहली बार मिले हो, सच में ये एक यादगार दिन रहा।"
वेनेसा ने ये भी कहा कि आप लोग उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर जाकर देख सकते हैं कि दोनों कुत्तों ने कैसे एकदूसरे के साथ समय बिताया।
अन्य रिकॉर्ड
कुछ समय पहले तक 'बॉबी' के नाम था सबसे उम्रदराज कुत्ते का रिकॉर्ड
पिछले साल पुर्तगाल के एक मास्टिफ कुत्ते 'बॉबी' को गिनीज बुक ने दुनिया के सबसे उम्रदराज कुत्ते के रिकॉर्ड से नवाजा था। हालांकि, अब यह खिताब उसके नाम नहीं है। सबूतों की कमी के कारण गिनीज वर्ल्ड ऑफ रिकॉर्ड ने ऐसा किया।
बॉबी से पहले यह रिकॉर्ड स्पाइक नामक कुत्ते ने बनाया था, जिसका जन्म नवंबर, 1999 में हुआ था यानी उसकी उम्र 23 साल थी।