
अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस की पाकिस्तान को नसीहत, कहा- आतंकियों को पकड़ने में करें भारत का सहयोग
क्या है खबर?
अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में गत 22 अप्रैल को पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले को लेकर बड़ा बयान दिया है।
उन्होंने कहा कि भारत इस हमले को लेकर पाकिस्तान को इस तरह से जवाब देगा जिससे व्यापक क्षेत्रीय संघर्ष से बचा जा सके।
इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान को पहलगाम हमले में शामिल आतंकवादियों की खोज करने के लिए भारत के साथ सहयोग करने की भी नसीहत दी है। आइए उनका पूरा बयान जानते हैं।
बयान
उपराष्ट्रपति वेंस ने क्या दिया बयान?
उपराष्ट्रपति वेंस ने फॉक्स न्यूज के 'स्पेशल रिपोर्ट विद ब्रेट बैयर' शो में एक इंटरव्यू में कहा, "उम्मीद है कि भारत इस आतंकी हमले का जवाब इस तरह से देगा, जिससे क्षेत्रीय युद्ध की स्थिति पैदा नहीं होगी।"
उन्होंने पाकिस्तान को लेकर कहा, "हम यह भी आशा करते हैं कि पाकिस्तान, जिस हद तक वो जिम्मेदार है, भारत के साथ सहयोग करेगा ताकि उनके क्षेत्र में सक्रिय आतंकियों को पकड़ा जा सके और उनसे सही तरह से निपटा जा सके।"
अहम
काफी अहम है वेंस का बयान
उपराष्ट्रीय वेंस का यह बयान ऐसे समय में आया है जब पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव तेजी से बढ़ रहा है।
इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी, और इसे 2019 के पुलवामा हमले के बाद सबसे बड़ा आतंकी हमला माना जा रहा है।
हमले के दौरान वेंस और उनका परिवार भारत दौरे पर था। इसके बाद उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति संवेदना जताई थी।