डोनाल्ड ट्रंप ने अब तक किस पद पर किन-किन लोगों को नियुक्त किया है?
अमेरिका के राष्ट्रपति चुनावों में डोनाल्ड ट्रंप ने जीत दर्ज की है। उनकी पार्टी ने संसद में भी बहुमत हासिल कर लिया है। इसी के साथ ट्रंप ने महत्वपूर्ण पदों और विभागों में नियुक्तियों का ऐलान कर दिया है। ट्रंप ने अपने वफादार रहे लोगों से लेकर राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी में चुनौती दे चुके लोगों पर भी भरोसा जताया है। आइए जानते हैं ट्रंप ने अब तक किस पद पर किसे नियुक्त किया है।
कौन बनने जा रहा है विदेश मंत्री?
ट्रंप ने फ्लोरिडा के सीनेटर मार्को रुबियो को विदेश मंत्री नियुक्त किया है। वे चीन, ईरान, वेनेजुएला और क्यूबा को लेकर कठोर रुख रखने के लिए जाने जाते हैं। भारत के प्रति रुबियो का रुख नरम माना जाता है। ट्रंप ने पिछले अमेरिकी राष्ट्रपतियों पर अमेरिका को महंगे और निरर्थक युद्धों में झोंकने का आरोप लगाया है और कम हस्तक्षेप वाली विदेश नीति पर जोर दिया है। बीते कुछ सालों में रुबियो का भी ऐसा ही पक्ष रहा है।
अगला अटॉर्नी जनरल कौन होगा?
ट्रंप ने मैट गेट्ज को अटॉर्नी जनरल नियुक्त किया है। ट्रंप पर चल रहे कई मुकदमों को देखते हुए ये पद काफी अहम है। ट्रंप अपने खिलाफ मुकदमा करने वालों और वकीलों से बदला लेने की बात कह चुके हैं। गेट्ज पहले न्याय विभाग में यौन तस्करी की जांच में शामिल थे। उन्हें यौन दुर्व्यव्हार के आरोपों पर संसदीय समिति की जांच का सामना करना पड़ा था। ऐसे में उनकी नियुक्ति काफी विवादित भी है।
राष्ट्रीय खुफिया निदेशक बनीं तुलसी गबार्ड
ट्रंप ने पूर्व डेमोक्रेटिक प्रतिनिधि और बाइडन प्रशासन की आलोचक तुलसी गबार्ड को राष्ट्रीय खुफिया निदेशक नियुक्त किया है। वे 4 बार की कांग्रेस सदस्य और 2020 में राष्ट्रपति पद की दावेदार थीं। वे अनुभवी सैनिक हैं और मध्य-पूर्व से लेकर अफ्रीका के युद्ध क्षेत्रों में तैनात रही हैं। 2020 में वे एक डिबेट में कमला हैरिस को हरा चुकी हैं। इसी साल एक रैली में उन्होंने रिपब्लिकन पार्टी की सदस्यता ली थी।
स्वास्थ्य मंत्रालय संभालेंगे वैक्सीन विरोधी रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर
ट्रंप के रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर को स्वास्थ्य मंत्री नियुक्त किया है। कैनेडी को उनके कोविड वैक्सीन विरोधी रुख के लिए जाना जाता है। उन्होंने कहा था कि वे 18,000 कर्मचारियों वाले खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग को खत्म कर देंगे और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के सैकड़ों कर्मचारियों को हटा देंगे। कैनेडी इस साल पहले डेमोक्रेटिक पार्टी और बाद में स्वतंत्र उम्मीदवार के तौर पर राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव भी लड़े थे।
रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ
ट्रंप ने फॉक्स न्यूज के होस्ट और रूढ़िवादी लेखक पीट हेगसेथ को रक्षा विभाग की जिम्मेदारी दी है। वे पूर्व में बतौर सैनिक इराक और अफगानिस्तान में सेवाएं दे चुके हैं। दरअसल, ट्रंप ने सेना के कई जनरलों पर विविधता को लेकर प्रगतिशील नीतियों को प्रोत्साहित करने का आरोप लगाया है और इन्हें हटाने का वादा किया है। माना जा रहा है कि हेगसेथ इन जनरलों को हटा सकते हैं।
माइक वाल्ट्ज बनेंगे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार
ट्रंप ने रिपब्लिकन अमेरिकी प्रतिनिधि माइक वाल्ट्ज को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) के रूप में चुना है। वाल्ट्ज पहले सेना में रहे हैं और चीन के प्रमुख आलोचक हैं। वे एशिया-प्रशांत क्षेत्र में चीनी गतिविधियों पर लगाम लगाने की बात कह चुके हैं। वाल्ट्ज ने 2021 में अफगानिस्तान से सेना वापस बुलाने को लेकर बाइडन की आलोचना की थी। वे चीन पर अमेरिका की निर्भरता कम करने से जुड़े कई विधेयकों का समर्थन कर चुके हैं।
एलन मस्क और विवेक रामास्वामी को मिलेगा नया नवेला विभाग
ट्रंप ने नए सरकारी दक्षता विभाग (DoGE) का नेतृत्व करने के लिए एलन मस्क और विवेक रामास्वामी को नामित किया है। उन्होंने कहा कि मस्क और रामास्वामी सरकारी नौकरशाही को कम करेंगे, अनावश्यक विनियमनों में कटौती करेंगे और संघीय एजेंसियों का पुनर्गठन करेंगे। ट्रंप ने इस विभाग की तुलना 'द मैनहट्टन प्रोजेक्ट' से की है। मस्क ने कहा कि इससे पूरी व्यवस्था में और सरकारी बर्बादी में शामिल सभी लोगों में खलबली मच जाएगी।
और किसे-क्या जिम्मेदारी मिली?
ट्रंप ने सूसी विल्स को व्हाइट हाउस का चीफ ऑफ स्टाफ, टॉम होमन को सीमाओं का प्रभारी (बॉर्डर जार), रिपब्लिकन कांग्रेस सदस्य एलीज स्टेफनिक को संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत, दक्षिण डकोटा की राज्यपाल क्रिस्टी नोएम को गृह सुरक्षा सचिव, उत्तर डकोटा के राज्यपाल डग बर्गम को आंतरिक सचिव, राष्ट्रीय खुफिया विभाग के पूर्व निदेशक जॉन रैटक्लिफ को केंद्रीय खुफिया एजेंसी का निदेशक नियुक्त किया है। इसके अलावा कई और संभावित नाम भी चर्चा में हैं।