डोनाल्ड ट्रंप ने पेंसिल्वेनिया राज्य में बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया, अधिकारियों ने नकारा
अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने पेंसिल्वेनिया राज्य के एक शहर में मतदान को लेकर सवाल उठाए हैं और बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया। पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रूथ' पर लिखा, 'फिलाडेल्फिया में बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी के बारे में बहुत चर्चा हो रही है। कानून प्रवर्तन अधिकारी आ रहे हैं!!!' ट्रंप ने अपने दावे को लेकर सोशल मीडिया पर कोई सबूत नहीं दिया है।
अधिकारियों ने ट्रंप के आरोपों को नकारा
ट्रंप के आरोपों के बाद रिपब्लिकन सिटी कमिश्नर सेठ ब्लूस्टीन ने कहा, "इस आरोप में कोई सच्चाई नहीं है। फिलाडेल्फिया में मतदान सुरक्षित रहा है।" वहीं फिलाडेल्फिया पुलिस ने भी ट्रंप के दावे पर टिप्पणी के अनुरोध का तुरंत जवाब नहीं दिया है। बता दें कि पेंसिल्वेनिया स्विंग स्टेट में आता है, जिसके नतीजे बदलते रहते हैं। ट्रंप को इस बार पेंसिल्वेनिया से जीतने की उम्मीद है, जबकि यह एक डेमोक्रेटिक प्रभुत्व वाला क्षेत्र कहा जाता है।
2020 में चुनाव हारने पर हुआ था हिंसक हमला
अमेरिका के 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप ने अपने प्रतिद्वंद्वी जो बाइडन से हार नहीं स्वीकारी थी, जिसका नतीजा यह निकला की हिंसक भीड़ ने कैपिटोल पर हमला बोल दिया था। इस बार भी रिपब्लिकन ने पहले से ही पेंसिल्वेनिया में मतदान को लेकर सवाल उठाना शुरू कर दिए हैं, जिससे परिणाम को लेकर चिंता जताई जा रही है। पिछले दिनों पेन्सिलवेनिया के डेमोक्रेटिक गवर्नर जोश शापिरो ने भी ट्रंप के लगाए बेईमानी के आरोपों को खारिज किया था।