एक्स के वैश्विक मामलों के प्रमुख ने दिया इस्तीफा, ब्राजील में प्रतिबंध के बाद लिया फैसला
एलन मस्क के स्वामित्व वाली सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के वैश्विक मामलों के प्रमुख निक पिक्ल्स ने इस्तीफा दे दिया है। पिक्ल्स ने आज (6 सितंबर) सुबह ही एक्स पर एक पोस्ट करते हुए घोषणा की कि वे कंपनी छोड़ रहे हैं। वह 10 साल से कंपनी में काम कर रहे हैं। वह ऐसे समय में कंपनी छोड़ रहें, जब ब्राजील ने देश में एक कानूनी प्रतिनिधि को नामित करने से इनकार करने के कारण एक्स पर प्रतिबंध लगा दिया।
पिकल्स ने CEO को दिया धन्यवाद
पिक्ल्स एक्स की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) लिंडा याकारिनो के साथ मिलकर काम कर रहे थे और वे मस्क द्वारा कंपनी को खरीदने से पहले के कुछ बचे हुए वरिष्ठ अधिकारियों में से एक थे। पिकल्स ने एक्स पर अपने पोस्ट में बताया है कि वह पहली बार 2014 में कंपनी में शामिल हुए थे और उस समय वह लंदन कार्यालय में काम कर रहे थे। उन्होंने अपने पोस्ट में याकारिनो को विशेष तौर पर धन्यवाद है।