ब्राजील में एक्स पर प्रतिबंध रहेगा जारी, लेकिन यूजर्स को कोर्ट से मिली बड़ी राहत
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पिछले हफ्ते ब्राजील में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद प्रतिबंध लगा दिया गया था। अब ब्राजील सुप्रीम कोर्ट ने अपने पिछले फैसले को सही मानते हुए एक्स पर प्रतिबंध को जारी रखने का आदेश दिया है। न्यायालय की वेबसाइट के अनुसार, ब्राजील के सर्वोच्च न्यायालय के एक पैनल ने सोमवार को सर्वसम्मति से एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स को राष्ट्रव्यापी रूप से ब्लॉक करने के फैसले को बरकरार रखा।
यूजर्स को कोर्ट से मिली राहत
सुप्रीम कोर्ट ने नए फैसले से यूजर्स को बड़ी राहत दी है। कोर्ट ने कहा है कि अब एक्स के लिए वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) का उपयोग करने वाले यूजर्स पर प्रतिदिन 8,900 डॉलर (लगभग 7.47 लाख रुपये) का जुर्माना नहीं देना होगा। कोर्ट के इस फैसले से अब VPN के जरिए यूजर्स ब्राजील में आराम से एक्स का उपयोग कर सकेंगे। मस्क के सैटेलाइट इंटरनेट प्रदाता स्टारलिंक ने एक्स पर प्रतिबंध को लागू करने से इनकार कर दिया है।
क्यों एक्स पर लगा प्रतिबंध?
ब्राजील के सुप्रीम कोर्ट ने एक्स को आदेश दिया था कि वह देश में एक कानूनी अधिकारी को नियुक्त करें, लेकिन कंपनी ने ऐसा नहीं किया और इसी वजह से पूरे देश में प्रतिबंध लगा दिया गया। एक्स पर आरोप है कि वह ब्राजील में अभद्र भाषा और लोकतंत्र को कमजोर करने वाले कंटेंट को बढ़ावा दे रही है। प्रतिबंध के साथ कोर्ट ने कंपनी पर 1.8 करोड़ रियाल (लगभग 40 करोड़ रुपये) का जुर्माना भी लगाया है।