एक्स TV ऐप हुआ लॉन्च, यूट्यूब को मिलेगी कड़ी टक्कर
एलन मस्क के स्वामित्व वाली सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स लंबे समय से स्मार्ट TV ऐप लॉन्च करने की तैयारी कर रही थी। कंपनी ने आज (3 सितंबर) एक्स TV ऐप के बीटा वर्जन को लॉन्च कर दिया है और यह ऐप अब विभिन्न ऐप स्टोर पर लाइव है। रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी इस ऐप को लॉन्च करके गूगल के स्वामित्व वाली वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब को टक्कर देना चाहती है और यह दुनियाभर में सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।
कहां-कहां उपलब्ध है यह ऐप?
मस्क ने एक्स पर आज सुबह एक पोस्ट को शेयर किया जिसमें कहा गया है कि एक्स TV ऐप अब एंड्रॉयड TV पर लाइव है। यह LG, अमेजन फायर TV और गूगल TV पर उपलब्ध है और जल्द ही इसमें और भी चीजें जोड़ी जाएंगी। गूगल प्ले स्टोर, LG स्टोर और अमेजन स्टोर का उपयोग करने वाले कुछ यूजर्स ही वर्तमान में इसे डाउनलोड कर पा रहे हैं। यह आने वाले दिनों दुनियाभर में सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।
ऐप में मिलेंगे कौन-कौन से फीचर्स?
एक्स TV ऐप की विशेषताओं में ट्रेंडिंग वीडियो एल्गोरिदम, AI-संचालित विषय, उन्नत वीडियो सर्च और आसान क्रॉस-डिवाइस व्यूइंग शामिल हैं। इन फीचर्स के कारण इस ऐप में यूजर्स के लिए प्लेटफॉर्म पर मौजूद ट्रेंडिंग वीडियो को देखना आसान होगा और बेहतर तरीके से वह किसी भी विषय को ढूंढ सकेंगे इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) उनका काफी मदद करेगा। ऐप के फीचर्स के बारे में आने वाले दिनों में और अधिक जानकारी उपलब्ध होगी।